राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रेल मंत्री के साथ बैठक में सांसद जोशी ने उठाई मेवाड़ और मालवा की रेल संबंधी मांगें - लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

सांसद सीपी जोशी (Chittorgarh MP CP Joshi) ने आज नई दिल्ली में संसद भवन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Birla) की अध्यक्षता में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Rail Minister Ashwini Vaishnaw) की राजस्थान के सांसदों के साथ हुई बैठक में संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ की रेलवे से संबधीत विभिन्न विषयों को उनके समक्ष विस्तार से रखा.

Chittorgarh MP CP Joshi
सांसद जोशी ने उठाई मेवाड़ और मालवा की रेल संबंधी मांगें

By

Published : Aug 2, 2021, 8:10 PM IST

चित्तौड़गढ़. सांसद जोशी ने केन्द्रीय रेल, संचार तथा इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के माध्यम से संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ से संबंधित रेलवे विभाग से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की. जिनमें कॉविड-19 (Covid-19) के कारण लॉकडाउन के पश्चात पूर्व में चलने वाली ट्रेनों को बहाल करने एवं इसके साथ ही लॉकडाउन के पश्चात जिन स्टोपेज को बहाल नहीं किया गया, उनको भी वापस बहाल करने का आग्रह किया.

सांसद जोशी ने कोटा-चित्तौड़गढ़ रेलमार्ग के दोहरीकरण की आवश्यकता को दर्शाते हुए इस मार्ग के दोहरीकरण की मांग करने के साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए नए स्टोपेज की आवश्यकता को भी बताया. जोशी ने रेल मंत्री से अमृतसर एवं व्यास के धार्मिक महत्व होने के कारण उत्तर भारत में सम्पर्क हेतु उदयपुरसिटी से अमृतसर या व्यास हेतु नई ट्रेन को चलाए जाने का आग्रह किया. रोजाना के यात्रियों के अपडाउन के लिए कोटा-चित्तौड़गढ़-उदयपुर तथा कोटा-चित्तौड़गढ़-मन्दसौर के लिए ईएमयू ट्रेन को प्रारंभ करने की आवश्यकता को बताया.

पढ़ें :Sariska Tiger Reserve : बाघिन ST-10 की शावक का हुआ नामकरण, अब इस नाम से जाना जाएगा

इनके साथ ही क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर रेलवे के अंडरपास के कारण आने वाली समस्याओं के प्रति भी मंत्री का ध्यानाकर्षण किया. सांसद जोशी ने क्षेत्र मावली मारवाड़ मीटरगेज लाइन के आमान परिवर्तन के कार्य को प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया. जिससे क्षेत्रवासियों को इस लाइन का लाभ मिले, साथ ही नवीन स्वीकृत बड़ीसादड़ी-नीमच रेलमार्ग के कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए इस कार्य की गति को बढाने का आग्रह किया.

उदयपुर-अहमदाबाद आमान परिवर्तन, मावली-बड़ीसादड़ी आमान परिवर्तन के कार्यों की प्रगति के बारे में चर्चा की एवं जल्द ही इन कार्यों को पूर्ण करने का आग्रह किया. साथ ही रेलवे के जो कार्य प्रगतिरत हैं, उन कार्यों की गति को त्वरित करने का आग्रह किया, जिससे क्षेत्रवासियों को रेलवे सुविधा का लाभ जल्द मिल सके. रेल मंत्री ने सांसद जोशी द्वारा रखे गए विषयों के समाधान के लिए तुरन्त अधिकारीयों को निर्देशित किया.

सांसद बोहरा ने सौंपा पत्र...

जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने भी आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को जयपुर रेलवे से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए पत्र सौंपा. केन्द्रीय रेल मंत्री ने आज राजस्थान के सभी सांसदों से मुलाकात कर रेलवे सम्बंधित समस्या समाधान के लिए चर्चा की. इस दौरान सांसद बोहरा ने जयपुर रेलवे स्टेशन से नव संचालित गाड़ियों, जयपुर के उपनगरीय रेलवे स्टेशन पर ठहराव, ट्रेनों के विस्तार और विभिन्न विकास कार्यों के लिए रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details