राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में शहीद दिवस पर जगह-जगह पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित, बापू को किया गया याद - चित्तौड़गढ़ में बापू को किया गया याद

चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आज शहीद दिवस मनाया गया है. इस दौरान कलेक्ट्रेट सहित कई स्थानों पर बापू की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए गए.

chittorgarh news, mahatma gandhi, death anniversary
चित्तौड़गढ़ में शहीद दिवस जगह-जगह पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित

By

Published : Jan 30, 2021, 3:18 PM IST

चित्तौड़गढ़.राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के निर्वाण दिवस को आज यहां शहीद दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान कलेक्ट्रेट सहित विभिन्न स्थानों पर बापू को पुष्प अर्पित कर याद किया गया. बच्चों ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. सुबह कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्पांजलि का कार्यक्रम रखा गया.

प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और स्काउट गाइड ने पुष्प अर्पित कर बापू के रास्ते पर चलने का संकल्प दोहराया. इस दौरान 2 मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का स्मरण किया गया. अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर विश्नोई सहित कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. कलेक्ट्रेट के बाहर दांडी यात्रा पर भी महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाए गए.

यह भी पढ़ें-पपला गुर्जर को कोर्ट ने 13 दिन की पीसी रिमांड पर भेजा

बाद में स्काउट गाइड के साथ-साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा दांडी यात्रा के पास ही प्रार्थना सभा रखी गई. इसमें बापू के प्रिय भजन को गाते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए. वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए जिला कलेक्टर केके शर्मा के साथ विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पावन श्रद्धांजली कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details