चित्तौड़गढ़.राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के निर्वाण दिवस को आज यहां शहीद दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान कलेक्ट्रेट सहित विभिन्न स्थानों पर बापू को पुष्प अर्पित कर याद किया गया. बच्चों ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. सुबह कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्पांजलि का कार्यक्रम रखा गया.
प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और स्काउट गाइड ने पुष्प अर्पित कर बापू के रास्ते पर चलने का संकल्प दोहराया. इस दौरान 2 मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का स्मरण किया गया. अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर विश्नोई सहित कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. कलेक्ट्रेट के बाहर दांडी यात्रा पर भी महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाए गए.