राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एमपी से प्रेमी के साथ भागी विवाहिता, चित्तौड़गढ़ जीआरपी ने पकड़ा - पुलिस ने प्रेमी के साथ भागी विवाहिता को पकड़ा

मध्य प्रदेश के मंदसौर से अपने प्रेमी के साथ भागी विवाहिता को चित्तौड़गढ़ पुलिस ने पकड़ लिया (married woman caught in Chittorgarh) है. मामले की सूचना पर सीतामऊ पुलिस चित्तौड़गढ़ पहुंची और प्रेमी जोड़े को लेकर मंदसौर रवाना हो गई.

एमपी से प्रेमी के साथ भागी विवाहिता
एमपी से प्रेमी के साथ भागी विवाहिता

By

Published : Jul 31, 2022, 3:36 PM IST

चित्तौड़गढ़.मध्य प्रदेश के मंदसौर से प्रेमी के साथ फरार हुई विवाहिता को रविवार को चित्तौड़गढ़ रेलवे जंक्शन पर जीआरपी पुलिस ने पकड़ (married woman caught in Chittorgarh) लिया. 2 दिन पहले विवाहिता के पति ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सीतामऊ पुलिस थाने में दर्ज करावाई थी. मामले की सूचना पर सीतामऊ पुलिस चित्तौड़गढ़ पहुंची और प्रेमी जोड़े को लेकर मंदसौर रवाना हो गई.

सीतामऊ थाने के हेड कांस्टेबल सुनील सिंह तोमर ने बताया कि 29 जुलाई को एक व्यक्ति ने पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में थी. इस बीच उसकी लोकेशन चित्तौड़गढ़ रेलवे जंक्शन पर मिली. ऐसे में तत्काल चित्तौड़गढ़ जीआरपी पुलिस को सूचना दी गई.

पढ़ें. प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या

जीआरपी चित्तौड़गढ़ के थाना प्रभारी दिलीप सिंह के अनुसार सीतामऊ थाने से मिली सूचना के बाद गश्त बढ़ा दी गई. इस बीच प्लेटफार्म पर एक युवक के साथ महिला को संदिग्ध हालात में घूमते हुए देखा गया, जिसके बाद सिपाहियों ने इसकी सूचना सीतामऊ पुलिस को दी. वहां से कंफर्म होने के बाद पुलिस दोनों को जीआरपी थाने ले गई. वहीं हेड कांस्टेबल सुनील सिंह ने बताया कि महिला 2 बच्चों की मां है. उसका एक युवक के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है. इससे पहले भी वह दो बार अपने प्रेमी के साथ भाग चुकी है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details