कपासन (चित्तौड़गढ़).राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजफेड द्वारा स्वीकृत समर्थन मूल्य खरीद केन्द्र का शुक्रवार को शुभारंभ किया गया. यह शुभारंभ कृषि उपज मंण्डी समिति कपासन प्रांगण में एआईसीसी सदस्य आनन्दीराम खटीक के मुख्य आतिथ्य में किया गया.
पढ़ेंःस्पेशल: Lockdown ने मजदूर को बनाया मजबूर, कर्ज लेकर काट रहा दिन
इस अवसर पर मुख्य अतिथि खटीक ने मौके पर उपस्थित कृषकों और हेमालो को कोराना के संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंस की पालना करने और मास्क लगाने के लिए निर्देशित किया. साथ ही मंण्डी परिसर में पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गए. मौके पर मौजूद किसानो द्वारा खरीद संबंधित समस्याओं का मौके पर निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया.
विकास कोऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी लि. कपासन के प्रबंधक ईरफान हुसैन ने बताया कि सोशल डिस्टेंस की कड़ाई से पालना करते हुए मंण्डी परिसर में समर्थन मुल्य पर सरसों और चना की खरीद की जा रही है. समर्थन मुल्य पर चना 4 हजार 875 रुपये प्रति क्विंटल और सरसों 4425 रुपये प्रति क्विंटल खरीदा जा रहा हैं.
पढ़ेंःस्पेशल: गर्मी और लॉकडाउन में जयपुर के लिए विशेष इंतजाम, बीसलपुर बांध से लिया जा रहा 75 MLD अधिक पानी
शुक्रवार को लगभग 15 कृषको से 485 क्विंटल चना की आवक हुई. इस अवसर पर मंण्डी सचिव पंकज पारख, अशफाक तुर्किया, रोशन मेवाड़ी, सैयद अख्तर अली, ऋतीक व्यास, तिलकेश उपाध्याय, भैरुलाल गोड़, रामस्वरुप वैष्णव, कन्हैयालाल सुखवाल, विजय बारेगामा, भावेष झवर सहित कृषक उपस्थित थे.