राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कपासन: कोरोना से जंग में मदद के लिए आगे आए लोग - food distribution

लाॅकडाउन के चलते कपासन पार्षद बालमुकन्द ईनाणी की रसोई भी निरन्तर लोगों तक भोजन पहुंचने का काम कर रही है. पार्षद और उनके मित्र मण्डल ने पूरे गांव के सर्वे कर निर्धन और जरूरतमंद व्यक्तियो को चिन्हीत किया और अलग अलग तरह का भोजन वितरित किया.

पार्षद बालमुकन्द ईनाणी,  कपासन न्यूज़,  चित्तौरगढ़ न्यूज़,  खाना बांटा,  Kapasan News,  Chittorgarh News,  food distribution,  Councilor Balmukand Enani
मदद के लिए आगे आए लोग

By

Published : Apr 19, 2020, 10:33 AM IST

Updated : May 24, 2020, 11:03 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़).प्रदेश में लाॅकडाउन के चलते गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए कई लोग सामने आ रहे है. इसी कड़ी में कपासन पार्षद बालमुकन्द ईनाणी की रसोई भी निरन्तर लोगों तक भोजन पहुंचने का काम कर रही है. इसी के साथ एक ही तरह का भोजन कर के लोग ऊब ना जाए इसके लिये भोजन में समय समय में परिवर्तन किया जा रहा है.

मदद के लिए आगे आए लोग

कोरोना वाइरस के चलते हुए लाॅकडाउन में कोई भुखा ना सोये इसी मुहीम के तहत पार्षद और उनके मित्र मण्डल ने पूरे गांव के सर्वे किया है. जिसमें निर्धन और जरूरतमंद व्यक्तियो को चिन्हीत किया गया है. इन लोगो को शाम के खाने के लिये नगर में राशन किट वितरित किये गए है. वहीं कपासन पार्षद की ओर से सुबह का भोजन बनवा कर उसके पैकेट तैयार कर लोगो के घर घर जाकर वितरीत किए जा रहे है.

ये पढ़ें-चित्तौड़गढ़ः पराली जलाते समय आग लगने से 10 बीघा खेत में गेहूं जलकर राख, मवेशी भी झुलसे

वहीं भोजन लोगो को समय पर पहुचे इसके लिये पार्षद बालमुकन्द ईनाणी का पूरा परिवार और मित्र मण्डल सुबह इस काम में जुट जाते है. इसी के साथ ख़याल रखा जा रहा है की लोग एक ही तरह का भोजन कर के उब ना जाए. जिसके लिए अलग अलग तरह का भोजन दिया जाता है और साथ ही रविवार को भोजन के पैकेट में मिठाई भी सम्मलीत की गई है. इस दौरान स्वच्छता और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

Last Updated : May 24, 2020, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details