राजस्थान

rajasthan

श्री सांवलिया सेठ का जलझूलनी मेला कल से, हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा के साथ होगी शुरुआत

By

Published : Sep 4, 2022, 3:30 PM IST

चित्तौड़गढ़ के मेवाड़ में श्री सांवलिया सेठ का जलझूलनी मेला 5 से 7 सितंबर तक (Shri Sanwaliya Seth Mela)आयोजित होगा. इस अवसर पर कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. मेले को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

Jal Jhulni ekadasi Mela of Shri Sanwaliya Seth
श्री सांवलिया सेठ का जलझूलनी मेला कल से

चित्तौड़गढ़. मेवाड़ के प्रख्यात कृष्णधाम श्री सांवलिया जी मंदिर में भगवान श्री सांवलिया सेठ का (Shri Sanwaliya Seth Mela) विशाल तीन दिवसीय जलझूलनी एकादशी मेला 5 से 7 सितंबर तक आयोजित होगा. मेले का शुभारंभ 5 सितंबर को दोपहर 12.15 बजे होगा. इस अवसर पर रंग पृष्ठा, उदयपुर के कलाकार मधुराष्टकम नृत्य नाटिका का मंचन करेंगे.

मंदिर मण्डल अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर ने बताया कि 5 सितंबर को रात्रि 9 बजे (Jal Jhulni fare of Shri Sanwaliya Seth) अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन आयोजित होगा. कवि सम्मेलन में डॉ. कुमार विश्वास, दिनेश बावरा, रास बिहारी गौड़, अशोक चारण, प्रख्यात मिश्रा, पार्थ नवीन, राजकुमार बादल, योगिता चौहान एवं जलज जॉनी की ओर से काव्य पाठ किया जाएगा.

पढ़ें. सांवलिया जी का भंडार खुला, पहले दिन चार करोड़ से अधिक की गिनती

मंदिर मण्डल मुख्य कार्यपालक अधिकारी गितेश श्रीमालवीय ने बताया कि (Ekadasi Mela of Shri Sanwaliya Seth) 6 सितंबर को जलझूलनी एकादशी के अवसर पर रात्रि 9 बजे से गुजरात की भजन गायिका गीता रेबारी की ओर से भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी. इस कार्यक्रम के बाद भजन गायक प्रकाश माली की ओर से कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. 5 एवं 6 सितंबर को मण्डफिया स्थित सुदामा रंगमंच, मीरा रंगमंच एवं गोवर्धन रंगमंच पर भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे.

मेल के समापन दिवस के अवसर पर 7 सितंबर को दिव्यांगों को इलेक्ट्रिक स्कूटियों (Programs in Shri Sanwaliya Seth Mela) का वितरण, मंदिर परिक्षेत्र के 16 गांवों के प्रतिभावान छात्रों का सम्मान समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

पढ़ें. सांवलिया सेठ को चढ़ाया सात लाख का ट्रैक्टर

महाप्रसाद के डेढ़ लाख पैकेट बांटेंगे:भगवान श्री सांवलिया सेठ के दरबार में 5 और 6 सितंबर को (Shri Sanwaliya Seth in Chittorgarh) श्रद्धालुओं के लिए मंदिर मण्डल की ओर से निशुल्क महाप्रसाद की व्यवस्था की गई है. महाप्रसाद की व्यवस्था 5 सितंबर को शाम 4 बजे से प्रारंभ होगी. 6 सितंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे एवं शाम 5 बजे से रात्रि 12 बजे तक रहेगी. लगभग 1.50 लाख महाप्रसाद के पैकेट वितरण की व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details