कपासन (चित्तौड़गढ़).जिले केकपासन नगरपालिका क्षेत्र में ऐतिहासिक धरोहर की उपेक्षा की जा रही है. धुल फांक रही पुरातात्विक धरोहर, महत्वपूर्ण शिलालेख को नाली के पास लगाने से उन पर उकेरी लिपी और आकृतियों के क्षरण का खतरा बढ़ गया है. इस पर ना तो जिला प्रशासन ध्यान दे रहा ना ही स्थानीय प्रशासन.
जानकारी के अनुसार बोरवाडी गली में कस्बा पुलिस चौकी की दीवार पर एक बड़े पत्थर पर सूर्य, चन्द्रमा और एक गाय जिसका बछड़ा दूध पी रहा है, ऐसे कुछ और भी चित्र अंकित हैं. इसी प्रकार कोने पर लगे पत्थर पर एक नाग की आकृति उकेरी हुई है और नीचे जय एकलिंग नाथ लिखा हुआ है. इसी के पास दो पत्थरों पर भी प्राचीन भाषा में कुछ लिखा हुआ है. वहीं, शक्ति पीठ मुला माता में भी 15वीं सदी के कई अवशेष सहित मकान और मन्दिरों के अवशेष मिले हैं.