चित्तौड़गढ़. इस वर्ष स्वाधीनता दिवस भी कोरोना के साए में होगा. स्वाधीनता दिवस के अवसर पर चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में हर वर्ष की भांति स्कूली बच्चे और भारी भीड़ नहीं होगी. नाम मात्र के लोग शामिल होंगे. स्वाधीनता दिवस के आयोजन को लेकर जिला मुख्यालय पर तैयारियां जोरों पर है. यह तैयारियां अधिकारियों की मौजूदगी में की जा रही है.
जानकारी के अनुसार हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम होता है. इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते जिला स्तरीय कार्यक्रम का स्वरूप भी छोटा कर दिया गया है. हर वर्ष यहां बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थियों के अलावा शहरवासी और जिले की प्रतिभाएं भाग लेती थी, जिन्हें सम्मानित किया जाता था. वहीं इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण सरकार के निर्देश पर कार्यक्रम कम कर दिया गया है. वैसे भी स्कूल बंद हैं और विद्यार्थी नहीं आ रहे हैं.