राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नौजवानों को अग्निवीर योजना से जोड़ने के लिए चित्तौड़गढ़ में सेना का विशेष कार्यक्रम, वीरांगनाओं का सम्मान - अग्निवीर योजना

चित्तौड़गढ़ के शहीद मेजर नटवर सिंह स्कूल के सभा भवन में शुक्रवार को शहीदों की वीरांगनाओं का सम्मान किया (Veerangana honoured in Chittorgarh) गया. इसके साथ ही युवाओं को ​सेना की अग्निपथ योजना से जोड़ने के उद्देश्य से भी कार्यक्रम आयोजित किया गया.

Veerangana honoured in Chittorgarh
नौजवानों को अग्निवीर योजना से जोड़ने के लिए चित्तौड़गढ़ में सेना का विशेष कार्यक्रम, वीरांगनाओं का सम्मानarat

By

Published : Dec 30, 2022, 9:59 PM IST

Updated : Dec 30, 2022, 11:48 PM IST

अग्निवीर योजना से जोड़ने के लिए सेना का विशेष कार्यक्रम

चित्तौड़गढ़. केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी अग्निपथ योजना से युवाओं को जोड़ने के उद्देश्य सेना से शुक्रवार को शहीद मेजर नटवर सिंह स्कूल के सभा भवन में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया (Veerangana honoured in Chittorgarh) गया. इसमें शहीदों की वीरांगनाओं को सम्मानित करने सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.

नसीराबाद छावनी से मेजर एसके बाजपेई के नेतृत्व में करीब 40 जवानों की टुकड़ी चित्तौड़गढ़ पहुंची. यहां मेजर वाजपेई के निर्देशन में जवानों ने स्कूल के सभा भवन में पावर प्रोजेक्टर के जरिए सेना के अदम्य साहस और वीरता को प्रदर्शित किया तथा अग्निवीर योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए अग्निवीर गनर्स को अग्निवीर योजना ज्वाइन करने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान जवानों ने नौजवानों के सवालों के जवाब भी दिए. लेक्चर सेशन के दौरान जिले के 2 शहीदों की वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया.

पढ़ें:सेना के स्वर्णिम विजय वर्ष समारोह में शहीदों को किया नमन, शहीद की वीरांगनाओं को किया सम्मानित

चंदन सिंह दुर्ग की पत्नी मान कंवर और राजेंद्र सिंह गंठेडी की पत्नी लीला कंवर को वीर नारी सम्मान से नवाजा गया. कार्यक्रम स्थल पर हेल्थ कैंप रखा गया जिसमें लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए परामर्श दिया गया. साथ ही बीमार लोगों को निशुल्क दवाएं भी दी गईं. वहीं अग्निवीर गनर और चित्तौड़गढ़ युथ के बीच मैत्री फुटबॉल मैच आयोजित किया गया. इन कार्यक्रमों में रिटायर्ड सैन्य कर्मियों के साथ अग्निवीर की तैयारी कर रहे युवाओं ने भी सहभागिता निभाई.

पढ़ें:सीकर पहुंची सेना की मशाल यात्रा, वीरांगनाओं का किया सम्मान

कार्यक्रम के बाद मेजर वाजपेई ने बताया कि योजना से नौजवानों को जोड़ने के उद्देश्य से यह आयोजन रखा गया. 15 जनवरी को सेना दिवस से पहले हर वर्ष इस प्रकार का आयोजन किया जाता है. उसी कड़ी में चित्तौड़गढ़ में कार्यक्रम रखा गया. नौजवानों को प्रोजेक्टर के जरिए सेना के कामकाज के बारे में बताया गया. नौजवानों की योजना को लेकर कुछ क्वेरीज भी थी, उनकी शंकाओं का समाधान किया गया.

Last Updated : Dec 30, 2022, 11:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details