राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Doda sawdust seized : चित्तौड़गढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 35 लाख रुपए कीमत का डोडा चूरा पकड़ा

चितौड़गढ़ पुलिस ने एक ट्रेलर को शक के आधार पर निंबाहेड़ा-चित्तौड़गढ़ मार्ग पर रोका. लेकिन ट्रेलर चालक रूकने के बजाय स्पीड बढ़ाकर भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. ट्रेलर की तलाश के दौरान इसमें 83 कट्टों में 17 क्विंटल 67 किलोग्राम डोडा चूरा​ (Chittorgarh police seized doda sawdust) निकला. इसकी बाजार कीमत करीब 35 लाख रुपए है. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

Doda sawdust worth Rs 3 lakh seized in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 35 लाख रुपए कीमत का डोडा चूरा पकड़ा

By

Published : Jun 4, 2022, 6:08 PM IST

चित्तौड़गढ़.निंबाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने शनिवार तड़के गश्त के दौरान एक ट्रेलर से करीब 18 क्विंटल डोडा चूरा जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया. जब्त डोडा चूरा की बाजार में कीमत करीब 35 लाख रुपए बताई गई (Doda sawdust worth Rs 3 lakh seized in Chittorgarh) है.

जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन के निर्देशन में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत निंबाहेड़ा सदर थाना प्रभारी तुलसीराम प्रजापत पुलिस टीम के साथ एक वांछित आरोपी की तलाश में सिंदवड़ी गांव की ओर गए थे. चौराहा के पास निंबाहेड़ा-चित्तौड़गढ़ मार्ग पर एक ट्रेलर को शक के आधार पर रोकने का इशारा किया गया. चालक ने रोकने की बजाय ट्रेलर की स्पीड बढ़ा दी. पुलिस ने पीछा करते हुए उसे रोक लिया.

पढ़ें:Police Action on Smugglers: पुलिस के हत्थे चढ़े मादक पदार्थ के तस्कर, 18 क्विंटल डोडा चूरा व 4 किलो अफीम के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

इस दौरान चालक फाटक खोल कर भागने की कोशिश करने लगा जिसे पुलिस ने घेरकर दबोच लिया. उसने अपना नाम खेमाराम जाट बताया. जिला पुलिस अधीक्षक के अनुसार ट्रेलर की तलाशी लेने पर उसमें 83 कट्टे पाए गए जोकि डोडा चूरा से भरे हुए थे. वजन कराने पर 17 क्विंटल 67 किलोग्राम डोडा चूरा निकला. पुलिस ने डोडा चूरा जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच का जिम्मा कोतवाली निंबाहेड़ा थाना प्रभारी कैलाश चंद्र सोनी को दिया गया है. पुलिस आरोपी से डोडा चूरा लाने के स्थान और सप्लाई की जगह को लेकर पूछताछ में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details