राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

20 लाख का अवैध डोडाचूरा और 2 लाख से ज्यादा की नगदी जब्त, दो गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ की कोतवाली थाना पुलिस ने 134 किलो 450 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा और 2 लाख से ज्यादा की नकदी जब्त की है. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

doda sawdust worth Rs 20 lakh seized in Chittorgarh
20 लाख का अवैध डोडाचूरा और 2 लाख से ज्यादा की नगदी जब्त

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 30, 2023, 4:42 PM IST

Updated : Nov 30, 2023, 5:16 PM IST

चित्तौड़गढ़.कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार रात्रि हाइवे पर गश्त के दौरान एक क्रेटा कार से 134 किलो 450 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा व 2 लाख 5 हजार रुपए नगद जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कार में अलग-अलग नम्बर की तीन नम्बर प्लेट मिली, जिन्हें आरोपी अलग-अलग इलाकों में लगाकर निकलना चाह रहे थे. जब्त डोडाचूरा की ब्लैक मार्केट में कीमत 20 लाख रुपए आंकी गई है.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी चितौड़गढ़ कर्ण सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली अध्यात्म गौतम पुलिस मय जाप्ता गश्त की जा रही थी. गश्त के दौरान ऐराल रोड चित्तौड़ीखेड़ा पर एक क्रेटा कार आती नजर आई, जिसका चालक पुलिस गाड़ी को देखकर वापस घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा. जिस पर पुलिस ने घेरा देकर उसे पकड़ा.

पढ़ें:पिकअप से 291 Kg अफीम डोडाचूरा बरामद, एक आरोपी अरेस्ट

कार में चालक सहित दो व्यक्ति सवार थे, जिनकी गतिविधि संदिग्ध पाये जाने से कार की तलाशी ली गई. तलाशी में कार में 13 प्लास्टिक के कट्टों में भरा 134 किलो 450 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा, तीन नम्बर प्लेट, नगद 205000 रुपए मिले, जिन्हें जब्त कर आरोपी बाड़मेर जिले के कोजा पुलिस थाना धोरीमन्ना निवासी 40 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र भाखराराम गोदारा बिश्नोई व रेवलिया पुलिस थाना भदेसर निवासी 43 वर्षीय शांतिलाल पुत्र नारायण गाडरी को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें:चित्तौड़गढ़ में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, कनेरा में टीम ने जब्त किया ढाई करोड़ का डोडाचूरा

कोतवाली पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया. प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों ओमप्रकाश बिश्नोई एवं शांतिलाल गाडरी से पूछताछ व अनुसंधान जारी है. कार्रवाई करने वाली टीम में थाना प्रभारी गौतम, कांस्टेबल ओमप्रकाश, वीरेन्द्र कुमार, प्रहलाद व संदीप शामिल थे.

Last Updated : Nov 30, 2023, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details