चित्तौड़गढ़.कोरोना को लेकर शिक्षा विभाग अलग-अलग नीति (Education Department Policy On Corona) अपना रहा है. किसी विद्यालय में पॉजिटिव केस आने पर अपनाए जाने वाले नियमों पर कंफ्यूज भी दिखाई दे रहा है. ऐसा ही मामला भादसोड़ा कस्बे के दो राजकीय विद्यालयों में सामने आया है. जहां विद्यार्थी के कोरोना संक्रमित आने पर कहीं स्कूल बंद है, तो कहीं चालू है.
छात्रा कोरोना पॉजिटिव फिर भी चल रहा स्कूल
दरअसल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भादसोड़ा की एक छात्रा कोरोना पॉजिटिव आई. हालांकि रिपोर्ट आने के बाद अन्य छात्राओं में डर देखा गया लेकिन विद्यालय का संचालन जारी रहा. कक्षा छह की बालिका सिर दर्द और सर्दी जुकाम के कारण 14 जनवरी से विद्यालय नहीं आ रही थी. उसे सिर दर्द एवं सर्दी जुकाम की शिकायत थी, जिसकी आर टी पी सी आर रिपोर्ट मंगलवार शाम को कोरोना पॉजिटिव आई. जैसे ही गांव के लोगों को पता चला अपनी बच्चियों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो उठे.