राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Corona Virus Effect: मौसमी सर्दी-जुकाम से भी घबरा रहे लोग, OPD में बढ़ी मरीजों की संख्या - chittorgarh news

कोरोना वायरस के चलते लोगों में मौसमी खांसी-जुकाम को लेकर भी खौफ हो गया है, जिसके चलते अस्पताल की ओपीडी में रोगियों की संख्या बढ़ गई है. डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे हालात में लोगों को हम आइसोलेशन में रहना चाहिए और गंभीर होने पर ही अस्पताल आएं.

चित्तौड़गढ़ न्यूज, chittorgarh news
कोरोना वायरस के खोफ से हॉस्पिटल में बढी भीड़

By

Published : Mar 29, 2020, 6:29 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़).विधानसभा क्षेत्र के राशमी कस्बे में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का खौफ लोगों में ऐसा है कि हल्का सर्दी जुकाम होने पर भी लोग इलाज के लिए सीधे ही अस्पताल पहुंच रहे हैं. यही कारण है कि पिछले दिनों की तुलना में इन दिनों ओपीडी में रोगियों की संख्या बढ़ गई है.

कोरोना वायरस के खोफ से हॉस्पिटल में बढी भीड़

मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राशमी पर रविवार को सामान्य रोगी के साथ साथ सर्दी, जुकाम, खांसी को दिखाने हॉस्पिटल पंहुचे. मरीजों की बड़ी तादाद से चिकित्सको भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

पढे़ं-सांसद बेनीवाल की किसानों से अपील, कोरोना के संकट में धैर्य ना खोएं, सरकार से की विशेष राहत पैकेज की मांग

वहीं उपखण्ड क्षेत्र से रोजगार के लिये गए लोगों का अपने घर आने का सिलसिला शुरू हो गया है, जिसके कारण सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र राशमी पर मरीजों की लम्बी कतार लगी हुई हैय जहां डॉक्टरों की टीम ने जांच करके घर पर ही होम आइसोलेशन रहने की सलाह दी जा रही है.

पढ़ें-कामगारों का दर्द: नहीं है राशन, बचा लो सरकार

साथ ही बताया जा रहा है कि अगर किसी की भी तबियत खराब हो तो तुरन्त अस्पताल में चेक करवायें तथा अस्पताल में बिना वजह भीड़ नहीं करें और अगर अन्य राज्य से कोई आता है तो उसकी सूचना अपने सम्बधित पटवारी सचिव बीएलओ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एएनएम को सूचित करें और अगर किसी को बुखार या अन्य लक्षण हो तो तुरंत हॉस्पिटल में दिखाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details