चित्तौड़गढ़. जिले के निकुंभ थाना क्षेत्र में उदयपुर-निम्बाहेड़ा स्टेट हाईवे पर शनिवार रात एक बड़ा हादसा हो गया. ओवरटेक करने की कोशिश में ट्रेलर ने क्रूजर गाड़ी को चपेट में ले लिया. तेज रफ्तार क्रूजर गाड़ी ट्रेलर में घुस गई. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है.
जानकारी के अनुसार ये लोग रतलाम जिले के ताल तहसील अंतर्गत आक्या गांव से एक क्रूजर में सवार होकर सांवरिया जी आ रहे थे. शंकर लाल नाम के व्यक्ति के एक पुत्र और पुत्री की 7 दिसंबर को शादी हुई थी. नवविवाहित जोड़ों को सांवरिया जी धोक लगाने के लिए ये लोग दोपहर में अपने गांव से एक क्रूजर जीप से रवाना हुए थे. हालांकि परिजन 13 से 14 लोगों के जीप में सवार होने की बात कह रहे हैं, लेकिन निंबाहेड़ा और चित्तौड़गढ़ में 5-5 लोगों के भर्ती होने और दुर्घटना में 7 लोगों की मौत के बाद जीत में लगभग डेढ़ दर्जन लोगों के सवार होने की बात सामने आ रही है.
धोक लगाने सांवरिया जी जाते वक्त हुआ हादसा
शंकरलाल की पुत्री की अरुण और पुत्र शिवनारायण 7 दिसंबर को विवाह हुआ था. शिवनारायण द्वारा शादी के बाद सांवरिया जी धोक लगाने की मन्नत ले रखी थी. उसी के तहत नवविवाहित जोड़ों और निकट परिजनों के साथ वे लोग सांवरिया जी आ रहे थे कि रास्ते में सामने से आ रहे ट्रेलर में उनकी जीप जा घुसी और मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य ने हॉस्पिटल लग जाते वक्त दम तोड़ दिया.