राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निकुंभ सड़क हादसा: धोक लगाने सांवरिया जी जाते वक्त हुआ हादसा, सीएम गहलोत, सीएम शिवराज ने जताई संवेदना - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

चित्तौड़गढ़ के निकुंभ थाना इलाके में ओवरटेक करने के चक्कर में एक ट्रेलर ने क्रूजर को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में करीब 7 लोगों की मौत हुई है. वहीं 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इस हादसे को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने संवेदना जताई है.

CM Gehlot tweet on Nikumbh accident, road accident in Nikumbh
धोक लगाने सांवरिया जी जाते वक्त हुआ हादसा

By

Published : Dec 13, 2020, 3:29 AM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के निकुंभ थाना क्षेत्र में उदयपुर-निम्बाहेड़ा स्टेट हाईवे पर शनिवार रात एक बड़ा हादसा हो गया. ओवरटेक करने की कोशिश में ट्रेलर ने क्रूजर गाड़ी को चपेट में ले लिया. तेज रफ्तार क्रूजर गाड़ी ट्रेलर में घुस गई. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है.

जानकारी के अनुसार ये लोग रतलाम जिले के ताल तहसील अंतर्गत आक्या गांव से एक क्रूजर में सवार होकर सांवरिया जी आ रहे थे. शंकर लाल नाम के व्यक्ति के एक पुत्र और पुत्री की 7 दिसंबर को शादी हुई थी. नवविवाहित जोड़ों को सांवरिया जी धोक लगाने के लिए ये लोग दोपहर में अपने गांव से एक क्रूजर जीप से रवाना हुए थे. हालांकि परिजन 13 से 14 लोगों के जीप में सवार होने की बात कह रहे हैं, लेकिन निंबाहेड़ा और चित्तौड़गढ़ में 5-5 लोगों के भर्ती होने और दुर्घटना में 7 लोगों की मौत के बाद जीत में लगभग डेढ़ दर्जन लोगों के सवार होने की बात सामने आ रही है.

धोक लगाने सांवरिया जी जाते वक्त हुआ हादसा

शंकरलाल की पुत्री की अरुण और पुत्र शिवनारायण 7 दिसंबर को विवाह हुआ था. शिवनारायण द्वारा शादी के बाद सांवरिया जी धोक लगाने की मन्नत ले रखी थी. उसी के तहत नवविवाहित जोड़ों और निकट परिजनों के साथ वे लोग सांवरिया जी आ रहे थे कि रास्ते में सामने से आ रहे ट्रेलर में उनकी जीप जा घुसी और मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य ने हॉस्पिटल लग जाते वक्त दम तोड़ दिया.

पढ़ें-भीषण सड़क हादसा: ट्रेलर की चपेट में आई क्रूजर कार, 7 लोगों की मौत

निकुंभ थानाधिकारी विनोध मेनारिया ने बताया कि उदयपुर की ओर से एक ट्रेलर आ रहा था. वहीं निम्बाहेड़ा की ओर से आ रही क्रूजर में आमने सामने की भिड़ंत हो गई. 5 घायलों को चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय और 5 अन्य को निंबाहेड़ा रेफरल हॉस्पिटल भेजा गया.

राजस्थान और एमपी के मुख्यमंत्रियों ने जताई संवेदना

इधर, इस सड़क दुर्घटना को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने शोक व्यक्त किया है. तीनों ही नेताओं ने ट्विटर पर हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details