राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

क्रिसमस पर चर्च में नहीं होगा कोई आयोजन...घरों पर ही रह कर करें प्रार्थना - Christmas festival in Chittorgarh

चित्तौड़गढ़ में कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार क्रिसमस का पर्व नहीं मनाया जा रहा है. चित्तौड़गढ़ के पेंटेकोस्टल चर्च में भी कोई आयोजन नहीं होगा. फादर जॉनी पी. अब्राहम ने बताया कि कोरोना के मद्देनजर चर्च में कोई कार्यक्रम नहीं रखा गया.

Rajasthan latest news  Chittorgarh, Latest News
चित्तौड़गढ़ में क्रिसमस पर चर्च में नहीं होगा कोई आयोजन

By

Published : Dec 24, 2020, 10:53 PM IST

चित्तौड़गढ़. कोरोना संक्रमण के चलते सभी धर्मों के कार्यक्रम कोरोना गाइडलाइन के तहत सिमट कर रह गए हैं. वहीं अब ईसाई समुदाय का प्रमुख पर्व क्रिसमस भी कोरोना की भेंट चढ़ गया है. इस वर्ष क्रिसमस के अवसर पर चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय स्थित पेंटेकोस्टल चर्च में भी कोई आयोजन नहीं होगा. इस अवसर पर चर्च के फादर ने अनुयायियों से घरों पर ही क्रिसमस मनाते हुए प्रार्थना करने की अपील की.

चित्तौड़गढ़ में क्रिसमस पर चर्च में नहीं होगा कोई आयोजन

जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय पर हर वर्ष क्रिसमस के अवसर पर रेलवे स्टेशन के सामने विजय कॉलोनी स्थित पेंटेकोस्टल चर्च में सबसे बड़ा आयोजन होता है. क्रिसमस की पूर्व संध्या पर करोल गायन सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होता है. चर्च में विशेष सजावट होती है. क्रिसमस की पूर्व संध्या पर भी बड़ी संख्या में अनुयाई चर्च पहुंचते हैं और क्रिसमस के दिन भी भारी भीड़ रहती है.

लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते क्रिसमस के अवसर पर पेंटेकोस्टाल चर्च में कोई आयोजन नहीं हो रहा है. कोरोना गाइडलाइन की पालना के तहत क्रिसमस के आयोजन को लेकर किसी भी पर्व की तैयारियां नहीं की गई है. वहीं कोई आयोजन भी नहीं होगा. ना ही बाहर की और कोई विशेष सजावट हुई है. भीतर केवल क्रिसमस ट्री सजाया गया है. वहीं करीब 15 दिन पूर्व क्रिसमस की तैयारियां शुरू हो जाती है. लेकिन इस वर्ष कोई आयोजन ही तय नहीं हुवा तो तैयारियां भी नहीं की गई.

पढ़ें-सांसद सीपी जोशी की जनसुनवाई, ग्रामीणों ने बिजली विभाग के जबरन वीसीआर भरने की शिकायत की

इस सम्बंध में चर्च के फादर जॉनी पी. अब्राहम ने बताया कि कोरोना के मद्देनजर चर्च में कोई कार्यक्रम रखा नहीं गया. सरकार के नियम का पालन करना है और लोगों की सुरक्षा को भी देखना है. लोगों से यही अपील करते है कि लोग इस बार घरों पर बैठ कर इस पर्व को मनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details