चित्तौड़गढ़. प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कंप्यूटर शिक्षकों की व्यवस्था नहीं है. इसका खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है. इस समस्या को लेकर चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र भेजते हुए कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया है.
सांसद जोशी ने अपने पत्र में कहा कि 24 फरवरी 2020 को प्रदेश के प्रत्येक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में नियमित कंप्यूटर शिक्षक के कैडर के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाया गया है, लेकिन अब तक कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि स्कूलों में शाला दर्पण शाला सिद्धि यू डाइस पेमैनेजर इत्यादि का नियमित रूप से उपयोग हो रहा है. ऐसे में कंप्यूटर शिक्षक नहीं होने से अनट्रेंड शिक्षकों से यह काम चलाना मजबूरी बन गया है. इसका नतीजा यह निकला कि वह शिक्षक न तो अपने विषय को देख पा रहा है और नहीं कंप्यूटर शिक्षण कार्य.