चित्तौड़गढ़. जिला प्रभारी सचिव रवि जैन शनिवार देर शाम सांवरिया जी चिकित्सालय पहुंचे. उन्होंने विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साफ-सफाई सहित कुछ स्थानों पर खामियां पाई गई, जिसे मौके पर ही सुधार के लिए प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया. इमरजेंसी वार्ड में संबंधित डॉक्टर के नाम और नंबर अंकित करवाने के भी निर्देश दिए गए.
चित्तौड़गढ़ के पूर्व कलेक्टर जैन शाम करीब 7:30 बजे अचानक चिकित्सालय पहुंचे. जिला प्रभारी सचिव जैन जिला कलेक्टर केके शर्मा के साथ इमरजेंसी, ट्रॉमा सेंटर तथा कोविड वार्ड पहुंचे. प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश वैष्णव ने वार्ड की विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी. निरीक्षण के दौरान हालांकि अधिकांश व्यवस्थाएं चाक-चौबंद पाई गई, लेकिन साफ-सफाई को लेकर प्रभारी सचिव असंतुष्ट नजर आए. उन्होंने टॉयलेट्स आदि की सफाई और टूट-फूट को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए.
पढ़ें:सीआईडी सीबी ने पकड़ी 3 करोड़ की अफीम, 5 तस्कर गिरफ्तार