चित्तौड़गढ़.प्रदेश के सीकर, झुंझुनूं डेयरी क्षेत्र में पिछले दिनों चित्तौड़गढ़ डेयरी के मार्का लगा दूध पकड़ा गया था. इस मामले में चित्तौड़गढ़ डेयरी की तरफ से पत्र लिख कर आरसीडीएफ व सीकर डेयरी को अवगत करा दिया गया है. इसमें आइसीडीएफ व सीकर डेयरी से आग्रह किया है कि इस मामले में आगे की जांच अपने स्तर पर करवाएं. चित्तौड़गढ़ डेयरी जो भी सहयोग होगा, वह करेगी.
सीकर में पकड़े गए दूध को चित्तौड़गढ़ डेयरी ने बताया नकली डेयरी चेयरमैन ने नकली पैकिंग का मामला बताते हुए पकड़े गए दूध को चित्तौड़गढ़ डेयरी का नहीं होना बताया है. चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक संघ के अध्यक्ष बद्रीलाल जाट ने बताया कि 4 दिन पूर्व जब मामला संज्ञान में आया, तब अधिकारियों से जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि 5 से 6 टैंकर दूध सीकर गया है, लेकिन पैकिंग वाला दूध नहीं भेजा गया है. इससे यह स्पष्ट हो गया कि चित्तौड़गढ़ डेयरी से दूध जब भी बाहर जाता है तो टैंकर के माध्यम से ही जाता है. पैकिंग दूध नहीं भेजा जाता. उन्होंने कहा कि यह किसी साजिश के तहत फर्जी गिरोह का कार्य है.
पढ़ें-चंबल में उफान...धौलपुर के इन गांवों में अलर्ट जारी
मामले में अधिक जानकारी ऐसी है कि चित्तौड़गढ़ डेयरी मार्का दूध सीकर में बिक रहा था, जिसके फटने की शिकायत पर यह पूरा मामला उजागर हुआ. वहां करीब 40 हजार लीटर दूध के बिकने की खबर सामने आई थी. इस मामले के तूल पकड़ने के साथ ही चित्तौड़ डेयरी प्रशासन ने भी अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. वहीं डेयरी प्रशासन इस नकली दूध मामले में कुछ भी कहने, जिम्मेदारी लेने व कार्रवाई करने से बचता नजर आ रहा है.
चित्तौड़ डेयरी का कहना है कि नकली पैकिंग का दूध सीकर में पकड़ा गया है तो सीकर डेयरी ही मामले की जांच करे. ऐसे में इससे भी नकारा नहीं जा सकता कि सीकर में पकड़े गए चित्तौड़गढ़ डेयरी मार्का के नकली दूध के गिरोह का कहीं ना कहीं चित्तौड़गढ़ जिले से भी जुड़ाव या किसी की लिप्तता हो. यह अब सीकर डेयरी की जांच में ही स्पष्ट हो पाएगा.
पढ़ें-प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर जनसंख्या नियंत्रण बिल लाने की मांग
डेयरी चेयरमैन जाट का यह भी कहना है कि हमने भी जांच कराई है. इसमें सामने आया कि चित्तौड़गढ़ डेयरी का जो दूध पैकिंग होती है, उस पर चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ डेयरी लिखा हुआ होता है. जबकि जो सीकर में दूध पकड़ा गया है, उस पर केवल चित्तौड़गढ़ डेयरी लिखा हुआ है, जो हमारी पैकिंग नहीं है.