चितौड़गढ़. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के चित्तौड़गढ़ डिपो को पांच नई बस मिली है. इनमें से एक बस को गुरुवार को अधिकरियों व जनप्रतिनिधियों ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. नई बसें आने से जहां रोडवेज का स्टाफ उत्साहित है तो कई बंद हो चुके रूट पर नई बसें चलने का रास्ता साफ हुआ है. आगामी दिनों में और भी बसें मिलने की संभावना हैं.
चितौड़गढ़ में चित्तौड़ डिपो को मिली पांच बसों की सौगात जानकारी के अनुसार लंबे समय से रोडवेज में नई बसें नहीं दी जा रही थी. बसें खटारा होकर नकारा साबित हो रही थी. ऐसे में बसों की कमी हो गई थी, जिससे चितौड़गढ़ में भी कई रूट पर बसों को बन्द कर दिया गया था.
पढ़ें:कोरोना का कहर: विधायक वासुदेव देवनानी की मांग, आईपीएल और अजमेर में जुम्मे की नमाज पर भी सरकार दे ध्यान
लेकिन अब रोडवेज से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुश खबरी है, राजस्थान रोडवेज प्रबंधन ने चित्तौड़गढ़ रोडवेज डिपो के लिए 31 नई बसें देने का फैसला किया है. इनमें से 5 नई बसें चितौड़गढ़ पहुंच चुकी है, 26 और बसें आने वाले दिनों में चित्तौड़गढ़ आएगी.
नई बसों को चितौड़गढ़ पहुंचने पर रोडवेज बस स्टैंड से नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा सहित रोडवेज अधिकारियों व कर्मचारियों ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. यह रोडवेज बसें अलग-अलग रूटों पर चलाई जाएगी. वहीं 26 और बस आने के बाद चित्तौड़गढ़ में कई ऐसे रूट है जहां पर बसें नहीं चल रही वहां पर भी बसें संचालित होगी. गुरुवार को चितौड़गढ़ से जोगणियां माताजी के लिए बस को रवाना किया गया है.