चित्तौड़गढ़. सदर थाना क्षेत्र में बायो डीजल के नाम से बेचे जाने वाले पेट्रोलियम पदार्थ के खिलाफ रसद विभाग ने कार्रवाई की है. विभाग ने 5 हजार लीटर से अधिक पेट्रोलियम पदार्थ जब्त किया है. अवैध बायोडीजल का कारोबार ढाबे की आड़ में चलाया जा रहा था.
जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से करीब 8 किलोमीटर दूर भीलवाड़ा सिक्सलेन पर नरपत की खेड़ी पुलिया के समीप संचालित रेस्टोरेंट में अवैध कारोबार की सूचना रसद विभाग को मिली थी. सूचना पर रसद विभाग की टीम ने दबिश दी. कार्रवाई में सामने आया कि ढाबे की आड़ में जमीन लीज पर देकर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ का कारोबार हो रहा था.