चित्तौड़गढ़. जिले के गंगरार थाना क्षेत्र में एक कार्यक्रम में भाग लेने आये बेगू विधायक राजेंद्रसिंह बिधूड़ी ने निकट चल रहे काम को लेकर विरोध जताया और अतिक्रमण करने का आरोप लगाया. इस संबंध में विधायक करीब 4 घंटे तक गंगरार थाने में ही बैठे रहे. एक व्यक्ति की ओर से कुछ लोगों के खिलाफ अपनी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया गया है. इस घटनाक्रम के बाद पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी कर गंगरार थानाधिकारी को भी लाइन हाजिर कर दिया है.
पढ़ेंःगजेंद्र सिंह शेखावत की दो टूक, खेल मंत्री कोरी बयानबाजी के बजाय दो स्तर पर जांच करें
बता दें गंगरार में शिलान्यास और लोकार्पण करने के लिए शनिवार को क्षेत्रीय विधायक राजेद्रसिंह विधूड़ी लालास रोड पहुंचे थे, जहां कार्यक्रम था. उसके पास में ही कॉटन फैक्ट्री का निर्माण चल रहा था. विधायक बिधूड़ी कार्यक्रम में भाग लेने के स्थान पर जहां निर्माण कार्य चल रहा था वहां पहुंच गए. यहां उन्होंने कार्य कर रहे लोगों पर आरोप लगाया कि भीलवाड़ा के लोग यहां गरीब लोगों की भूमि पर अतिक्रमण करते हैं, जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो.
इस पर यहां विधायक और काम करवा रहे लोगों में बहस हो गई. इसकी सूचना पर तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे. यहां से राकेश राठी और पूरणसिंह को गंगरार थाने लाया गया. इस प्रकरण को लेकर विधायक बिधूड़ी और उनके कार्यकर्ता गंगरार थाने में करीब 4 घंटे तक बैठे रहे और कानूनी कार्रवाई की बात करते रहे. दूसरी ओर प्रशासन ने तत्काल जेसीबी लगवा कर निर्माण कार्य को ध्वस्त किया.
पढ़ेंःप्रदेश में निवेश करने वाले सभी उद्योगों को राज्य सरकार करेगी दिल खोलकर स्वागतः गहलोत