राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: बार संघ की कार्यकारिणी का हुआ शपथ ग्रहण

चित्तौड़गढ़ जिला अभिभाषक संघ का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार शाम को आयोजित किया गया. समारोह में नव निर्वाचित जिला अभिभाषक संघ के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई. इस समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधिपति पुष्पेंद्र सिंह भाटी रहे.

chittaurgarh news, rajasthan news, चित्तौड़गढ़ न्यूज, राजस्थान न्यूज
बार संघ की कार्यकारिणी का हुआ शपथ ग्रहण

By

Published : Mar 14, 2020, 4:10 AM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में जिला अभिभाषक संघ का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार शाम को आयोजित हुआ. समारोह में नव निर्वाचित जिला अभिभाषक संघ के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई. वहीं इस समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधिपति पुष्पेंद्र सिंह भाटी उपस्थित रहें. वहीं इस साल हुए चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन हुआ था.

बार संघ की कार्यकारिणी का हुआ शपथ ग्रहण

समारोह को सम्बोधित करते हुए न्यायाधिपति भाटी ने कहा कि, आने वाले समय में याचिकायें ऑनलाइन दर्ज करवाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि, बदलते युग के साथ बदलना अधिवक्ताओं के लिए बड़ी चुनौती हैं और आने वाले समय में ऑनलाइन सुनवाई हो सकेगी. इसके लिए व्यापक स्तर पर काम चल रहा रहा हैं.

पढ़ें:कांग्रेसी विधायक भाजपा की कैद में हैं, मुक्त होते ही पार्टी के साथ खड़े दिखेंगे: हरीश रावत

उन्होंने नव निर्वाचित जिला अभिभाषक संघ कार्यकरणी को बधाई देते हुए कहा कि, जिला अभिभाषक के चुनाव में निर्वाचित कार्यकारणी रिले रेस की तरह हैं, जिसमें एक धावक से रेस नही जीती जा सकती हैं. न्यायाधिपति कम समय में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां करने के लिए भी कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि, कार्यक्रमों के चलते इसके लिए समय नहीं दे पा रहे थे.

इस समारोह को जिला एवं सेशन सत्र् न्यायाधीश हेमंत कुमार जैन ने सम्बोधित किया. बार संघ अध्यक्ष महेंद्र सिंह मेड़तिया ने ई-लाइब्रेरी की स्थापना में सहयोग की बात कहते हुए कहा कि, पुरानी कोर्ट में रेवेन्यू और प्रशासनिक कोर्ट चल रही हैं. उन कोर्ट का भी एक ही परिसर में आने से आमजन को सस्ता व सुलभ न्याय मिल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details