राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: अवैध बजरी ले जा रहे डंपरों को पुलिस ने किया जब्त, 7 चालक गिरफ्तार - अवैध रूप से बजरी का परिवहन

चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने अवैध रूप से बजरी का परिवहन कर रहे 7 चालकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को भीलवाड़ा की बनास नदी से चितौड़गढ़ जिले में अवैध रूप से बजरी दोहन करने की सूचना मिली थी.

Transporting gravel illegally , illegal gravel, chittorgarh news,  rajasthan news
अवैध बजरी ले जा रहे 7 डंपर जप्त

By

Published : Jul 11, 2020, 9:35 PM IST

चितौड़गढ़. अवैध बजरी परिवहन कर रहे 7 डंपरों को पुलिस ने जब्त कर लिया है. स्पेशल टीम और थाना गंगरार पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने 7 ड्राइवरों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को अवैध बजरी के परिवहन की खबर मिली थी जिसके बाद शनिवार को स्पेशल टीम के साथ पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की.

पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि भीलवाड़ा की बनास नदी से चितौड़गढ़ जिले में अवैध रूप से बजरी दोहन करने की सूचना मिली थी. अवैध बजरी का दोहन डंपर और ट्रकों के माध्यम से किया जा रहा था. डंपर भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ की तरफ से आ रहा था और निंबाहेड़ा, मंगलवाड़ की ओर जा रहा था. डंपर चालकों को पुलिस कार्रवाई की भनक लग गई थी जिसके बाद कई डम्पर चालक बजरी को रोड पर खाली कर के भाग गए, लेकिन पुलिस ने 7 डंपरों को जब्त कर लिया.

पढ़ें:अवैध बजरी खनन पर रोक लगाने में भीलवाड़ा रहा अव्वल: खनिज अभियंता

पूछताछ में ड्राइवरों ने बताया कि भीलवाड़ा की बनास नदी से अवैध रूप से वो बजरी ला रहे थे. जब्त किए गए डंपरो में सैकड़ों टन बजरी बरामद की गई है. पुलिस ने कार्रवाई की सूचना माइनिंग विभाग को दी जिसके बाद खनिज कार्य निदेशक जमनाशंकर गंगरार पहुंचे. माइनिंग विभाग आगे की कार्रवाई कर रहा है.

अवैध बजरी खनन की रोक में भीलवाड़ा पहले स्थान पर

सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी भीलवाड़ा में अवैध बजरी खनन जारी है. प्रदेश में सबसे ज्यादा अवैध बजरी खनन भीलवाड़ा में ही होता है. इस मामले में पिछले 25 दिनों में 75 एफआइआर दर्ज हो चुके हैं. वहीं बजरी खनन पर लगाम लगाने में प्रदेश में भीलवाड़ा पहले स्थान पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details