चितौड़गढ़. अवैध बजरी परिवहन कर रहे 7 डंपरों को पुलिस ने जब्त कर लिया है. स्पेशल टीम और थाना गंगरार पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने 7 ड्राइवरों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को अवैध बजरी के परिवहन की खबर मिली थी जिसके बाद शनिवार को स्पेशल टीम के साथ पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की.
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि भीलवाड़ा की बनास नदी से चितौड़गढ़ जिले में अवैध रूप से बजरी दोहन करने की सूचना मिली थी. अवैध बजरी का दोहन डंपर और ट्रकों के माध्यम से किया जा रहा था. डंपर भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ की तरफ से आ रहा था और निंबाहेड़ा, मंगलवाड़ की ओर जा रहा था. डंपर चालकों को पुलिस कार्रवाई की भनक लग गई थी जिसके बाद कई डम्पर चालक बजरी को रोड पर खाली कर के भाग गए, लेकिन पुलिस ने 7 डंपरों को जब्त कर लिया.
पढ़ें:अवैध बजरी खनन पर रोक लगाने में भीलवाड़ा रहा अव्वल: खनिज अभियंता