राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में कोरोना के 33 नए मामले आए सामने, जीरो मोबिलिटी क्षेत्र का दायरा भी बढ़ा - चित्तौड़गढ़ में जीरो मोबिलिटी क्षेत्र बढ़ा

चित्तौड़गढ़ में कोरोना का ग्राफ दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में सोमवार को भी यहां कोरोना के 33 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में जीरो मोबिलिटी क्षेत्र बढ़ता जा रहा है और प्रशासन द्वारा जगह-जगह बेरिकेडिंग लगाए जा रहे हैं.

चित्तौड़गढ़ में जीरो मोबिलिटी क्षेत्र बढ़ा, Zero mobility area increased in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में जीरो मोबिलिटी क्षेत्र बढ़ा

By

Published : Aug 17, 2020, 8:23 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में कोरोना वायरस तेजी से अपने कदम बढ़ा रहा है. सोमवार को भी यहां कोरोना संक्रमण के 33 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से शहरी क्षेत्र में 9 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में जीरो मोबिलिटी क्षेत्र बढ़ता जा रहा है और प्रशासन द्वारा जगह-जगह बेरिकेडिंग लगाए जा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार चितौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर रविवार को आई सूची में 49 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए थे. इनमें निंबाहेड़ा रोड स्थित मारुति सुजुकी के शोरूम में 10 कर्मचारी शामिल थे. जिसके बाद जिला मुख्यालय पर भी प्रशासन ने जगह-जगह पर जीरो मोबिलिटी जोन घोषित कर दिया था.

पिछले दो दिनों की बात की जाए, तो सोमवार तक 132 नए केस निकल कर सामने आए हैं. इसके बाद अब जिला मुख्यालय पर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जीरो मोबिलिटी जोन घोषित किया गया है. सोमवार को जिले में 33 कोरोना संक्रमित आए सामने आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा चितौड़गढ़ जिले के राशमी तहसील क्षेत्र में 23, बड़ीसादड़ी से एक और चित्तौड़गढ़ शहर 9 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. इनमें से भी शहरी क्षेत्र के गांधीनगर से 2, प्रतापनगर में 3, महाराणा प्रताप सेतु मार्ग पर एक, सैंती में दो, अरिहंत नगर आरटीओ कार्यालय के पास एक संक्रमित सामने आया.

पढ़ेंःजोधपुर: भाजपा विधायक पब्बाराम विश्नोई हुए कोरोना संक्रमित, विधानसभा सत्र में हुए थे शामिल

एक तरफ जहां कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है, वहीं दूसरी ओर आमजन और व्यापारी इस जीरो मोबिलिटी क्षेत्र की अवहेलना करते हुए दिखाई दे रहे हैं. व्यापारी प्रतिबंधित क्षेत्रों में भी अपनी व्यवसायिक गतिविधियां जारी रखे हुए हैं. बहरहाल जिला मुख्यालय पर कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है और जिला प्रशासन भी इसकी रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है, लेकिन प्रशासन को सफलता कब मिलती है, यह आने वाला समय ही बताएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details