राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में टैंकरों से निकाल रहे थे पेट्रोल-डीजल, पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सदर थाना अंतर्गत बोजुंदा स्थित एक ढाबे पर टैंकरों से डीजल पेट्रोल की चोरी का मामला सामने आया है. जिसकी जानकारी के मिलने के बाद पुलिस ने हजारों लीटर पेट्रोल और डीजल जब्त करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

ऑयल डिपो के टैंकरों से पेट्रोल-डीजल की चोरी, black marketing of petrol and diesel in chittorgarh

By

Published : Oct 25, 2019, 11:06 AM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के सदर थाना अंतर्गत बोजुंदा स्थित एक ढाबे पर एक ऑयल डिपो से निकलने वाले टैंकरों से डीजल पेट्रोल की कालाबाजारी होने का मामला सामने आने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हजारों लीटर पेट्रोल-डीजल जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

ऑयल डिपो के टैंकरों से पेट्रोल-डीजल की चोरी, 2 गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि सदर थाना के अंतर्गत बोजुंदा स्थित एक ढाबे पर डीजल पेट्रोल के टैंकरों से पेट्रोलियम पदार्थ चोरी कर काफी समय से उसकी कालाबाजारी की जा रही थी.

पुलिस उपाधीक्षक कमल प्रसाद मीणा के नेतृत्व में गुरुवार को सदर थाना पुलिस ने बोजुंदा स्थित राजस्थानी ढाबे पर एक कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसके बाद वहां से पेट्रोलियम से भरे टैंकर से डीजल व पेट्रोल चोरी करने के आरोप मे 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें - चित्तौड़गढ़ में प्रभारी मंत्री ने की जनसुवाई, दिए जांच के आदेश

पुलिस ने टैंकर से 15000 लीटर डीजल, 5000 लीटर पेट्रोल और पिकअप गाड़ी से 240 लीटर डीजल व 140 लीटर पेट्रोल जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है. जानकारी में आया है कि पुलिस को विगत कई दिनों से एक ऑयल डिपो से पेट्रोलियम पदार्थ लेकर निकलने वाले टैंकरों से डीजल व पेट्रोल निकाले जाने की सूचना मिल रही थी. इस पर गुरुवार को पुलिस उपाधीक्षक कमल प्रसाद मीणा ने मय जाब्ता धावा बोलकर इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details