राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर : अवैध रूप से शराब बेचते महिला गिरफ्तार, अब नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम देते हुए राजधानी की श्याम नगर थाना पुलिस ने एक झुग्गी झोपड़ी में शराब बेचते हुए महिला को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब जब्त की है.

अवैध रूप से शराब बेचते महिला गिरफ्तार

By

Published : May 22, 2019, 8:24 PM IST

जयपुर. मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम देते हुए राजधानी की श्याम नगर थाना पुलिस ने एक झुग्गी में शराब बेचते हुए महिला को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब जब्त की है.

अवैध रूप से शराब बेचते महिला गिरफ्तार

मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी थी कि 200 फीट बाईपास स्थित कच्ची बस्ती में एक महिला झुग्गी-झोपड़ी में काफी लंबे समय से शराब बेच रही है और देर रात को अपराधी प्रवृत्ति के लोग वहां से शराब लेने के बाद वारदातों को अंजाम देते हैं. जिसके बाद पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन कर मौके पर दबिश दे महिला को गिरफ्तार किया.

आरोपी महिला का नाम कमली देवी है, जिसके कब्जे से पुलिस ने चार कार्टन शराब और 150 से ज्यादा देसी शराब के पव्वे बरामद किए हैं. पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपी महिला काफी लंबे समय से अवैध शराब के कारोबार में जुड़ी हुई है और पूर्व में भी गिरफ्तार हो चुकी है. महिला को शराब कौन उपलब्ध करवाता है और इस पूरे गैंग का सरगना कौन है, इन तमाम चीजों की जानकारी जुटाने में पुलिस लग गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details