राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पिछली सरकार ने बदली राजस्थान की पहचान, हमने वापस बनाई : मंत्री विश्वेंद्र सिंह - विश्वेंद्र सिंह

होटल खासा कोठी से गायब हुए कालीन का जिन्न फिर बाहर निकला है. पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा है कि कालीनों को फिर से खासा कोठी में लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने राजस्थान की पहचान पधारो म्हारे देश का लोगो बदलकर उसे जाने क्या दिख जाए में बदला जिसके लिए एक फार्म को 9 करोड़ का टेंडर दिया गया.

पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा खासा कोठी के चोरी हुए कालीन फिर से लाएंगे खासा कोठी में

By

Published : Jul 18, 2019, 7:54 AM IST

जयपुर. पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने राज्य विधानसभा में बुधवार को घोषणा की है कि होटल ख़ासा कोठी से 2 कालीन गायब हो गए थे जिन्हें वापस लाया जाएगा. गौरतलब है कि पिछली वसुंधरा सरकार में कालीन गायब हुए थे और पर्यटन की अनुदान मांगो पर बोलते हुए विधायक संयम लोढ़ा ने मामला उठाया था. मुद्दे को कांग्रेस ने पिछले चुनाव में राजनीतिक मुद्दा भी बनाया था. यह मामला हाई कोर्ट में भी पहुंचा था लेकिन, वहां से यह मामला खत्म हो गया था. अब एक बार फिर से यह मुद्दा निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने उठाया तो पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने उनकी बात को आधार बनाते हुए कि कहा कि खासा कोठी होटल से दो कालीन गायब हो गए थे, उन्हें वापस लाएंगे.

पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा खासा कोठी के चोरी हुए कालीन फिर से लाएंगे खासा कोठी में

राजस्थान की पहचान पधारो म्हारे देश

मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहां की पर्यटन विभाग का लोगो पधारो म्हारे देश को हम फिर से लाए हैं. उन्होंने सदन में आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती सरकार ने लोगो को बदला था और एक विशेष फर्म को 9 करोड 1 रुपए दिए थे. वहीं मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने सदन में घोषणा की कि प्रदेश में नई पर्यटन नीति भी जल्द लाई जाएगी. आगे बताया कि इस बार पर्यटन विभाग के बजट को बढ़ाकर 130 करोड किया गया है. पर्यटन मंत्री ने कहा कि 129 नए पर्यटन स्थल चिन्हित कर उनका विकास किया जा रहा है. धाार्मिक पर्यटन स्थलों पर सुविधाएं दी जाएगी, पर्यटन पुलिस बल को बढाया जाएगा, उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थलों पर साफ सफाई और सुरक्षा व्यवस्था पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि रोजगार बढाने के लिए नए गाइडों की भर्ती के लिए पंजीयन की कार्रवाई की जाएगी, मेले त्योंहारो का आयोजन पर्यटन विभाग की अन्य गतिविधयां है, इसके लिए चालू वित्तीय वर्ष में 51 करोड की राशि प्रस्तावित है. जिला कलेक्टरों के माध्यम से पर्यटन विकास कार्य करवाए जाएंगे. शेखावटी की पेंटिंग संरक्षित करने प्रयास किए जाएंगे. 15 करोड की लागत से नेचर पार्क विकसित किया जाएगा, आमेर आयकोनिक प्रोजेक्ट के विकास की योजना बनाई जा रही है, सोशल मीडिया पर विभाग का प्रसार किया जाएगा. जिस से प्रदेश में पर्यटकों की संख्या में लगाता इजाफा हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details