राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर : वार्डों के सीमांकन पर आई 165 आपत्तियां, सबसे ज्यादा सांगानेर से तो आमेर से नहीं मिली एक भी आपत्ति

जयपुर नगर निगम में 91 वार्डों से बढ़ाकर 150 वार्डों के पुनर्गठन का नक्शा जारी करने के बाद वार्ड सीमांकन को लेकर 165 आपत्तियां आई है. सबसे ज्यादा सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से 44 आपत्तियां मिली है. जबकि आमेर विधानसभा क्षेत्र से कोई आपत्ति नहीं मिली. इन आपत्तियों में पुराने वार्ड से नए वार्ड का पुनर्गठन होने पर किसी का विधानसभा क्षेत्र बदला है, तो किसी का थाना ही बदल गया.

By

Published : Jul 16, 2019, 3:37 AM IST

वार्डों के सीमांकन पर आई 165 आपत्तियां

जयपुर.राज्य सरकार के निर्देश पर वार्डों के पुनर्गठन का काम चल रहा है. इस संबंध में बीते दिनों 150 वार्डों का नक्शा जारी किया गया. वहीं सीमांकन को लेकर 15 जुलाई तक आपत्तियां आमंत्रित की गई थी. जिसके तहत 14 जुलाई तक 56 आपत्तियां मिली, लेकिन आखिरी दिन 100 से ज्यादा आपत्तियां नगर निगम मुख्यालय पर प्रस्तुत की गई. नगर निगम क्षेत्र में आने वाली 10 विधानसभा क्षेत्रों से कुल 165 आपत्तियां प्राप्त हुई.

वार्डों के पुनर्गठन का नक्शा जारी के बाद लगातार मिल रही हैं आपत्तियां, सबसे ज्यादा सांगानेर क्षेत्र से

कहां से कितनी आपत्तियां प्रप्त हुई

  • सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से 44
  • मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से 6
  • किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से 8
  • हवा महल विधानसभा क्षेत्र से 17
  • विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से 16
  • झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से 14
  • सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र से 16
  • आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से 19
  • बगरू विधानसभा क्षेत्र से 5
  • आमेर विधानसभा क्षेत्र से 0

इस संबंध में नगर निगम अतिरिक्त आयुक्त अरुण गर्ग ने बताया कि विधानसभा प्रभारियों को ये आपत्तियां भेज दी गई हैं. और उन्हें निर्देशित किया गया है कि फील्ड और रिकॉर्ड की जांच कर आपत्तियों का निस्तारण करें. उन्होंने बताया कि कुछ आपत्तियों में क्षेत्र छूटने, तो कुछ की विधानसभा बदलने और एक वार्ड के तहत दो पुलिस थाना आने जैसी आपत्तियां मिली है. यथासंभव प्रयास किया गया है एक वार्ड में एक ही थाना लगे. हालांकि, कुछ जगह फिजिकल चैलेंज के चलते अपवाद रहने की उन्होंने बात कही. 16 जुलाई को ये रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जाएगी.


ये आपत्तियां विकास समिति, राजनीतिक लोग, आमजन सभी से मिली है. ऐसे में एक बार फिर निगम की ओर से बनाई गई समितियों को फील्ड में उतरकर अब इन आपत्तियों को दूर करने का काम करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details