राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आतंकियों को गोली का जवाब गोली से देंगे.. तब आतंकियों को उनकी औकात दिखेगी- खाचरियावास - Suicidal Attack

जयपुर. देश में हुई बड़ी आतंकी घटना में राजस्थान के भी पांच वीर सपूत देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए हैं. राजस्थान कांग्रेस सरकार के सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि ये पाकिस्तान की एक कायराना हरकत है. इससे बड़ा पाप नहीं हो सकता है. अब समय आ गया है जब गोली का जवाब गोली से देना होगा और आतंकियों को उनके घर में घुस कर मारना होगा.

प्रताप सिंह खाचरियावास, सैनिक कल्याण मंत्री, राजस्थान सरकार

By

Published : Feb 15, 2019, 3:26 PM IST

खाचरियावास ने कहा कि पाकिस्तान जो अपने देश में बैठकर आतंक फैला रहा है. उसको बातों से नहीं रोका जा सकता है. अब सरकार को सख्त फैसले लेने की जरूरत है. वक्त आ गया है जब पूरा देश बिना किसी राजनीति के सेना और सरकार के साथ खड़ा है. सरकार को सख्त से सख्त कदम उठाना चाहिए. इससे बड़ी घटना नहीं हो सकती है कि हमारे 40 जवानों को इस तरीके से कायराना हरकत करके मौत के घाट उतारा जाए.

प्रताप सिंह खाचरियावास, सैनिक कल्याण मंत्री, राजस्थान सरकार


खाचारियावास ने कहा कि आतंकी आमने-सामने लड़ते तो यही सैनिक बता देते कि उस आतंकी की औकात क्या है. इस तरह से छिपकर हमला करना पाप है. यह आतंकी इंसानियत के दुश्मन हैं जो शांति की भाषा नहीं समझते हैं. पूरा देश और राजस्थान की सरकार शहीद परिवारों के साथ खड़ा है. राजस्थान सरकार के तमाम मंत्री शहीदों के घर जा रहे हैं. राजस्थान की सरकार शहीदों के साथ खड़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details