राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सचिवालय परिसर में आग लगने से अफरातफरी

सचिवालय के एसएसओ बिल्डिंग के इलेक्ट्रिक पैनल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. अफरातफरी में कर्मचारी बिल्डिंग से बहार आ गए. हालांकि हादसे में जानमान का कोई नुकसान नहीं हुआ.

By

Published : Apr 24, 2019, 4:07 PM IST

सचिवालय के एसएसओ बिल्डिंग में लगी आग

जयपुर. सचिवालय में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब एसएसओ भवन के इलेक्ट्रिक पैनल में शॉर्ट सर्किट से धुआं भर गया और आग लग गई. आग की सूचना से पूरे भवन में अफरा-तफरी मच गई और कर्मचारी बिल्डिंग से बाहर निकल गए.

हालांकि वहां मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत ही आग पर काबू पा लिया जिसके चलते कोई जान माल का नुकसान नही हुआ. बिजली विभाग के कर्मचारी सूचना के बाद भी समय पर नहीं पहुंच पाए जिससे बिजली विभाग की तत्परता पर कई सवाल उठ खड़े हुए.

सचिवालय के एसएसओ बिल्डिंग में लगी आग

मंत्रालय भवन के बेसमेंट और स्वागत कक्ष में कबाड़ का करीब 2 साल से निस्तारण नहीं हुआ है. इस वजह से आग के फेलने का ड़र बना हुआ था.

आग की सूचना देकर दमकल को बुलाया गया था लेकिन कर्मचारीयों ने पहले ही आग पर काबू पा लिया था. इसके चलते उसे वापस भिजवा दिया गया. शॉर्ट सर्किट की वजह से संबंधित क्षेत्र में बत्ती गुल हो गई और कुछ समय तक अंधेरा छाया रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details