सवाई माधोपुर. आरक्षण की मांग कर रहा गुर्जर समाज चौथे दिन भी पटरियों पर बैठा है. 5 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर आरक्षण संघर्ष समिति के मुखिया कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के नेतृत्व में कड़ाके की ठंड के बीच आंदोलनकारी रेल पटरियों पर डटे है.
गुर्जर आंदोलनकारी मलारना रेलवे पटरी पर डटे...बैंसला के अगले आदेश तक...प्रशासन ने बढ़ाई पुलिस फोर्स - राजस्थान
गुर्जर नेताओं का कहना है कि सरकार आरक्षण का समाधान जल्द निकालें अन्यथा प्रदेश में कहीं जगह सड़क मार्गों को जाम किया जाएगा.
तेज सर्दी के चलते गुर्जर आंदोलनकारियों ने रात अलाव के सहारे निकाली, उधर गुर्जर नेताओं का कहना है कि सरकार आरक्षण का समाधान जल्द निकालें अन्यथा प्रदेश में कहीं जगह सड़क मार्गों को जाम किया जाएगा. सरकार ने समाज को दूसरे वार्ता के लिए कोई न्योता नहीं दिया. सरकार को वार्ता करनी है तो ट्रैक पर आ जाए समाज ट्रैक पर बैठकर सरकार के साथ वार्ता करने को तैयार है.
उधर, रात भर मलारना रेलवे स्टेशन और पुलिस चौकी के आसपास एसटीएफ पुलिस और आरपीएफ पूरी तरह मुस्तैद नजर आई. धौलपुर में पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच हुई झड़प के बाद जिला प्रशासन मलारना स्टेशन के पास लगातार पुलिस फोर्स में बढ़ोतरी कर रहा है. गुर्जर आरक्षण आंदोलन के चलते रेलवे को अब तक करीब 300 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा है. रेलवे ने 55 ट्रेनों को रद्द किया है और 26 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया है. आंदोलन के चलते मुसाफिरों को मनमाना किराया देकर निजी बसों में सफर करना पड़ रहा है.