राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

घनश्याम तिवाड़ी के बाद अब राजकुमार रिणवा थामेंगे कांग्रेस का हाथ

राजस्थान में मतदान की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है वैसे-वैसे राजस्थान में नेताओं का दल बदल या पार्टी वापसी जारी है. हाल ही में प्रदेश के बड़े ब्राह्मण नेता घनश्याम तिवाड़ी ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया था इसके बाद अब रतनगढ़ से एक बार निर्दलीय और दो बार भाजपा की टिकट पर विधायक बने राजकुमार रिणवा कांग्रेस पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं. वहीं पूर्व प्रधान विमला पूनिया और पूर्व ब्लाक अध्यक्ष संजय पूनिया भी कांग्रेस ज्वाइन करेंगे.

राजकुमार रिणवा थामेंगे कांग्रेस का हाथ

By

Published : Apr 17, 2019, 11:01 PM IST

जयपुर. प्रदेश में नेताओं के पार्टी बदलने का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले दिनों जहां घनश्याम तिवाड़ी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था वहीं अब वसुंधरा सरकार में मंत्री रहे राजकुमार रिणवा भी जल्द ही कांग्रेस ज्वाइन करेंगे. राजकुमार रिणवा को इस बार भाजपा ने टिकट नहीं दिया था जिसके चलते उन्होंने बागी होकर रतनगढ़ विधानसभा से चुनाव लड़ा था. इसके चलते भाजपा ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर रखा है अब वह गुरुवार को कांग्रेस का दामन थाम लेंगे.


वहीं इसी तरीके से कांग्रेस के पूर्व वित्त मंत्री रहे चंदन मल वेद के बेटे कांग्रेस के पूर्व विधायक रहे डॉक्टर सी एस वेद कांग्रेस में घर वापसी करने जा रहे हैं. सीएस वेद कांग्रेस से पूर्व विधायक रह चुके हैं और इस बार टिकट कटने पर उन्होंने कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़ा था एस सीएस वेद की कांग्रेस में वापसी हो रही है. डॉक्टर सी एस वेद का टिकट लगातार दो बार चुनाव हारने के चलते इस बार कांग्रेस ने काट दिया था.

राजकुमार रिणवा थामेंगे कांग्रेस का हाथ


इसके अलावा दो और नेता जो चूरू से आते हैं उनकी भी गुरुवार को कांग्रेस में एंट्री होगी. इनमें एक नाम है पूर्व ब्लाक अध्यक्ष संजय पूनिया और दूसरा नाम है पूर्व प्रधान रह चुकीं विमला पूनिया का. यह चारों नेता गुरुवार को चूरू में होने वाली सभा में या फिर जयपुर में कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे के सामने पार्टी ज्वाइन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details