राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

38 हजार रुपये की रिश्‍वत लेते राजस्थान कौशल एंव आजीविका विकास निगम अधिकारी गिरफ्तार

सवाई माधोपुर. एसीबी ने जिले में बड़ी कार्रवाही करते हुए जिला कौशल समन्वय, राजस्थान कौशल एंव आजीविका विकास निगम अधिकारी राजकुमार मलिक को 38 हजार रुपये की रिश्‍वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

देखें फोटो

By

Published : Feb 23, 2019, 3:48 AM IST

एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार मनोहरपुरा चौथ का बरवाडा निवासी काना माली ने एसीबी को शिकायत की थी कि कौशल एंव आजीविका विकास निगम अधिकारी राजकुमार मलिक ने युवाओं के कौशल प्रशिक्षण के कोर्स के आधार वेरीफिकेशन रिर्पोट एंव आंकलन रिर्पोट की एवज में 50 हजार रुपये की मांग की है. पीड़ित ने आरोपी को पूर्व में 12 हजार रुपये की रिश्‍वत दी थी और शुक्रवार को आरोपी ने रिश्‍वत की शेष राशि 38 हजार रुपये लेने के लिये पीड़ित काना माली को जिला मुख्यालय के इन्द्रा मैदान पर लगे उध्योग मेले में बुलाया.

देखें वीडियो


इस पर एसीबी ने मामले का सत्यापन करने के बाद जाल बिछाया और आरोपी राजकुमारी मलिक को 38 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगें हाथों धर दबोचा. एसीबी टीम को देखते ही आरोपी ने मौके से भागने की कोशिश की मगर एसीबी टीम ने उसें पकड लिया. एसीबी की और से आरोपी से पुछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details