अजमेर. चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा रविवार को एक दिन प्रवास पर अजमेर आए थे. यहां उन्होंने सेवादल के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों का जायजा लिया और चिकित्सा अधिकारियों की बैठक भी ली.वहीं चिकित्सा मंत्री शर्मा ने पूर्व चिकित्सा मंत्री काली चरण सराफ के बयानों पर पलटवार भी किया. जिसके चलते उन्होंने जमकर भाजपा पर और सराफ पर हमला बोला.
चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी सरकार पांच साल में स्वाइन फ्लू के लिए जांच केंद्र भी नहीं खोल सकी. पांच साल में स्वाइन फ्लू से कई मौते हुई.चिकित्सा महकमें में पांच साल जिनको काम करने का मौका मिला उन्हें ऐसी बातें करने में शर्म नहीं आ रही हैं.