राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान पुलिस दिवस के मौके पर अजमेर पुलिस लाइन में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन - पुलिस

राजस्थान पुलिस दिवस की पूर्व संध्या पर अजमेर के पुलिस लाइन स्थित सभागार में सांस्कृतिक संध्या का आयोजना किया गया. देश की सुरक्षा और कानून व्यवस्था की कमान संभालने वाले अधिकारी, जवान और उनके परिवार ने पूरी रात डांस, मस्ती और म्यूजिक के साथ गुजारी.

राजस्थान पुलिस दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन में हुआ सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

By

Published : May 27, 2019, 9:49 AM IST

अजमेर.पुलिस दिवस के खास मौके पहले रविवार शाम को अजमेर पुलिस लाइन स्थित सभागार में सांस्कृतिक संध्या का आयोजना हुआ. कार्यक्रम में बच्चों के साथ-साथ जवानों ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. पुलिसकर्मियों के मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया गया.

सांस्कृतिक संध्या में पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेज संजीव कुमार नर्जरी, पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा दीप प्रजावलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. हेडकास्टेबल अनिता राज एंड पार्टी ने बुजुर्गों का सम्मान, नशामुक्ति और सकारात्मक घरेलू जीवन को नाटकों के माध्यम से लोगों के सामने पेश किया.

राजस्थान पुलिस दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन में हुआ सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने बताया कि पुलिस दिवस पर 27 मई की पुलिस लाइन मैदान में परेड का आयोजन होगा. परेड के बाद अजमेर रेंज के टोंक, नागौर, भीलवाड़ा, अजमेर जिले के अति उत्तम और सर्वोत्तम सेवा चिन्ह पाने वाले 147 जवानों को सेवा चिह्न दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details