अलवर. जिले के भिवाड़ी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने एक बन्द पड़ी कम्पनी में देर रात डकैती की वारदात को समय रहते नेस्टनाबूत कर दिया. पुलिस को देख अज्ञात बदमाश भागने में कामयाब हो गए लेकिन मौके पर एल्युमिनियम के सामान से भरे टेम्पों जप्त कर लिए गए.
भिवाड़ी में पुलिस की छापेमारी...चोरी का सामान बरामद - bhiwari
भिवाड़ी के फूलबाग थाना पुलिस ने मंगलवार रात एक बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने एक बन्द पड़ी कम्पनी में देर रात डकैती की वारदात को समय रहते नेस्तनाबूत कर दिया. .
बता दें कि टेम्पों में भारी मात्रा में एल्युमिनियम की प्लेटे भरी हुई थी. वहीं कुछ माल कम्पनी के बाहर पड़ा हुआ पाया गया. पुलिस ने पड़े हुए सामान को कब्जे में लिया है. पुलिस की तरफ से चोरी कर ले जाये जा रहे माल की बाजार में वर्तमान कीमत की भी जांच की जा रही है.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थानाधिकारी बालाराम के अनुसार फैक्ट्री लंबे से बंद पड़ी हुई है. घटना के समय सुरक्षा गार्ड मौके पर मौजूद नहीं था. प्राप्त जानकारी के अनुसार कम्पनी काफी लंबे समय से बंद पड़ी हुई है. बता दें कि पुलिस कम्पनी प्रबंधन को भी बुलाकर मामले पर जानकारी जुटाने के प्रयास में जुटी है.