अजमेर.जिले में नाबालिग से छेड़छाड़, मारपीट और चाकू की नोक पर अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया था. जिसपर जिले की रामगंज थाना पुलिस ने 1 जुलाई को मामला दर्ज किया गया था. बता दें कि रामगंज थाना पुलिस ने इसी मामले के आरोपी को देर रात गिरफ्तार कर निरुद्ध की कार्रवाई की है.
पुलिस ने आरोपी को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया. जहां से उसे बाल संप्रेषण गृह में भेज दिया गया है. रामगंज थाना प्रभारी गोमाराम ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 जुलाई को नाबालिग के पिता ने शिकायत दी थी कि वह पत्नी के साथ घर से बाहर गया हुआ था.