जयपुर. राजस्थान की गुलाबी नगरी जयपुर को यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज सिटी घोषित कर दिया है. बता दें कि देश भर में इसकी खुशी जाहिर की जा रही है. शनिवार को जयपुर पहुंचे केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने प्रदेश वासियों को गुलाबी शहर को यूनेस्को विश्व धरोहर में शामिल होने पर बधाई दी.
राजनाथ सिंह ने कहा कि ये जयपुर या राजस्थान ही नहीं बल्कि ये देश के लिए भी गौरव की बात है. दरअसल, भारत के सबसे खूबसूरत शहरों में शुमार गुलाबी नगरी जयपुर को यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज सिटी घोषित कर दिया है. पुराने शहर जयपुर की खूबसूरती को निहारने के लिए हर साल दुनियां भर से लाखों की संख्या में टूरिस्ट आते है.