राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गुलाबी शहर जयपुर यूनेस्को विश्व धरोहर में हुआ शामिल, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई - BJP

राजस्थान की राजधानी जयपुर को यूनेस्को ने विश्व धरोहर की सूची में शामिल कर लिया है. पीएम मोदी ने इस एलान के बाद ट्वीट कर इसकी बधाई दी, तो वहीं केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जयपुर में बीजेपी के सदस्यता अभियान के दौरान प्रदेश वासियों को गुलाबी शहर को यूनेस्को विश्व धरोहर में शामिल होने पर बधाई दी.

गुलाबी शहर जयपुर यूनेस्को विश्व धरोहर में शामिल

By

Published : Jul 7, 2019, 9:42 AM IST

जयपुर. राजस्थान की गुलाबी नगरी जयपुर को यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज सिटी घोषित कर दिया है. बता दें कि देश भर में इसकी खुशी जाहिर की जा रही है. शनिवार को जयपुर पहुंचे केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने प्रदेश वासियों को गुलाबी शहर को यूनेस्को विश्व धरोहर में शामिल होने पर बधाई दी.

गुलाबी शहर जयपुर यूनेस्को विश्व धरोहर में शामिल

राजनाथ सिंह ने कहा कि ये जयपुर या राजस्थान ही नहीं बल्कि ये देश के लिए भी गौरव की बात है. दरअसल, भारत के सबसे खूबसूरत शहरों में शुमार गुलाबी नगरी जयपुर को यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज सिटी घोषित कर दिया है. पुराने शहर जयपुर की खूबसूरती को निहारने के लिए हर साल दुनियां भर से लाखों की संख्या में टूरिस्ट आते है.

जयपुर आने वालों की रिकमेंडेशन पर ही यूनेस्को ने जयपुर को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी घोषित किया है. वर्ल्ड हेरिटेज बनने के बाद यहां टूरिस्टों की संख्या बढ़ेगी. साथ ही ऐतिहासिक इमारतों के संरक्षण को और बेहतर किया जा सकेगा.

गौरतलब है कि जयपुर एक सुनियोजित विकास की मिसाल है, जो परकोटे की चारदीवारी से घिरी हुई है .जयपुर बसने से पहले कछवाहों की राजधानी आमेर हुआ करती थी, लेकिन साल 1727 में पूर्व महाराजा जयसिंह ने जयपुर का निर्माण शुरू करवाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details