राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नगरपालिका उपचुनाव: कांग्रेस की सत्ता कायम, 16 वार्डों में हुए उपचुनाव में 8 पर कांग्रेस

नगरपालिका उपचुनाव में कांग्रेस की सत्ता कायम. 14 नगरपालिका के 16 वार्डों में हुए उपचुनाव में कोंग्रेस 8, बीजेपी 5 और 3 वार्डों पर निर्दलीय प्रताशियों का कब्जा.

By

Published : Jun 13, 2019, 4:34 AM IST

Updated : Jun 13, 2019, 4:50 AM IST

नगरपालिका उपचुनाव में कोंग्रेस की सत्ता कायम

जयपुर. लोकसभा चुनाव के ठीक बाद हुए प्रदेश की 14 नगरपालिका के उपचुनाव में कांग्रेस अपनी सत्ता बचाए रखने में कामयाब रही. 14 नगर पालिकाओं के 16 वार्डों में हुए उपचुनाव में 8 कांग्रेस, 5 को बीजेपी और 3 वार्डों पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की. राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को इसके परिणाम जारी किए. लोकसभा चुनाव के बाद पहले छोटे चुनाव में कांग्रेस अपनी जीत से उत्साहित नजर आ रही है. वहीं बीजेपी पहले की तुलना में अधिक सीटें पाकर जीत के सिलसिले को लगातार जारी रखने की बात कर रही है.

कांग्रेस की सत्ता कायम, 16 वार्डों में हुए उपचुनाव में 8 पर कांग्रेस

इन वार्डों में यह जीते

16 वार्डों में उपचुनाव खैरथल के वार्ड नंबर 4 में कांग्रेस की अर्चना, बहरोड़ ने वार्ड नंबर 22 में कांग्रेस की विकास यादव, वैर में वार्ड नंबर 14 में बीजेपी के राज बहादुर, जहाजपुर वार्ड नंबर 3 में कांग्रेस की पूजा देवी, इंदरगढ़ में वार्ड नंबर 6 में कांग्रेस के रामनिवास, सुजानगढ़ वार्ड नंबर 44 में कांग्रेस के मुकेश, छापर में वार्ड नंबर 3 में बीजेपी के अमित कुमार, बाड़ी के वार्ड नंबर 23 में बीजेपी प्रत्याशी लक्ष्मी नारायण, रावतसर वार्ड नंबर 13 और 21 में निर्दलीय मनीराम और ममता, नगर वार्ड नंबर धारा में कांग्रेस के मुकेश कुमार, शाहपुरा वार्ड नंबर 12 से कांग्रेस प्रत्याशी तीजा, हिंडौन वार्ड नंबर 32 से बीजेपी के शाकिर वार्ड नंबर 42 से कांग्रेस की बच्चन सिंह, टोडाभीम वार्ड नंबर 6 से बीजेपी की विजय कुमार, गजसिंहपुर वार्ड नंबर 11 से निर्दलीय शिमला देवी जीती हासिल की.

पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव 30 जून को

उधर राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत राज संस्थाओं की रिक्त हुई सीटों के लिए उप चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिए है. चुनाव की घोषणा के साथ ही संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. प्रदेश में 9 जिला परिषद सदस्य, 75 पंचायत समिति सदस्य, 50 सरपंच और 612 वार्ड पंच के लिए उपचुनाव होगा. उपचुनाव के लिए 17 जून को अधिसूचना जारी होगी. 19 जून को नामांकन भरने की अंतिम तिथि होगी. 30 जून को कराया जाएगा मतदान के समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना होगी.

Last Updated : Jun 13, 2019, 4:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details