राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने परिवार समेत किया वोट

प्रदेश में हो रहे दूसरे चरण के मतदान में मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा है. जयपुर में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अपने परिवार सहित वोट किया और मतदाताओं से अपील की कि सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

By

Published : May 6, 2019, 7:13 PM IST

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने परिवार सहित किया वोट

जयपुर. प्रदेश में दूसरे चरण में 12 सीटों पर हो रहा मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया. प्रदेश के मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदाताओं का उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान केन्द्रों पर लंबी लंबी कतारें लगी है. प्रदेश में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और निर्भीक मतदान हो, इसे लेकर निर्वाचन विभाग की पूरी है.संवेदनशील केंद्रों पर वेबकास्टिंग के जरिए नजर रखी जा रही है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने परिवार सहित किया मतदान


मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी जोगाराम, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रेखा गुप्ता सहित सभी अधिकारी मतदान प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए हैं.


मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने मतदान प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही अपने परिवार के साथ मतदान किया. आनंद कुमार के साथ उनकी पत्नी आराधना और पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहा उनका बेटा विनायक ने भी ने भी मतदान किया.

आनंद कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है. उम्मीद जताई की दूसरे चरण में भी पहले चरण की तरह मतदाताओं में उत्साह है.

उन्होंने आगे बताया की संवेदनशील केंद्रों पर विभाग की तरफ से नजर रखी जा रही है. वेबकास्टिंग और वीडियो ग्राफी का उपयोग नजर रखने के लिए किया जा रहा है. साथ ही अति संवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. ताकि मतदान के दौरान किसी तरह की कोई घटना नहीं हो. आनंद कुमार ने मतदाताओं से अपील की है कि वह घर से निकले और इस लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भूमिका निभाए.

आनंद कुमार के साथ पहली बार वोट कास्ट करने आए उनके बेटे विनायक ने भी कहा कि उन्हें इस बात की बहुत खुशी है कि वह पहली बार अपना वोट करने आये है. उन्होंने कहा कि हर युवा को अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए. मतदान प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए .


वहीं आनंद कुमार की पत्नी आराधना ने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की. खासतौर से महिला मतदाताओं से अपील की कि वे घर से निकले और इस लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भूमिका निभाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details