राजसमंद. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा जहां जोरों पर है.तो वही राजसमंद पहुंचे सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना से जब पूछा कि क्या गहलोत को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा रहा है. तो मंत्री आंजना ने कहा कि यह निर्णय तो हमारे आलाकमान और दिल्ली के नेताओं को करना है. वो जो संदेश और समाचार देंगे वो समय पर आ जाएगा.
अशोक गहलोत के कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की चर्चा पर बोले मंत्री आंजना...यह निर्णय तो आलाकमान को करना है - Ashok Gehlot
राजसमंद पहुंचे मंत्री उदयलाल आंजना ने अशोक गहलोत के कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की चर्चा पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह निर्णय तो हमारे आलाकमान और दिल्ली के नेताओं को करना है. वो जो संदेश और समाचार देंगे वो समय पर आ जाएगा.
अशोक गहलोत को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर भी उन्होंने अपने बयान में इनकार नहीं किया. उनका साफ कहना था कि दिल्ली में बैठे कांग्रेस आलाकमान जो भी निर्णय देगी. उसका संदेश हमें मिल जाएगा. लोकसभा चुनाव हार के बाद कांग्रेस में जहां एक तरफ उठापटक का दौर लगातार जारी है. तो वहीं कांग्रेस के वर्तमान अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे देने की बात लगातार सामने आ रही थी. जिसको लेकर कयासों का बाजार गर्म है. कि अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है.
गहलोत गांधी परिवार के निकटतम व्यक्तियों में से एक माने जाते हैं. तो वहीं सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने इस बात को नहीं नकारा के कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन में फेरबदल नहीं होगा. उनका कहना था कि जो भी निर्णय होगा वह आलाकमान का होगा.