राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में पाक की ओर से टिड्डी दल का अटैक...19 जून को दोनों देश करेंगे समाधान के लिए वार्ता - pakisthan

भारत से हर मोर्चे पर मात खाने के बाद अब पाकिस्तान भारत को परेशान करने के लिए टिड्डी दल का सहारा लिया है. पाकिस्तान की तरफ से 21 मई से टिड्डी दल आना शुरू हो गए. इनकी उपस्थिति जैसलमेर जिले तक ही सीमित है.

19 जून को भारत- पाकिस्तान के अधिकारियों के बीच टिड्डी दल को लेकर बैठक

By

Published : May 29, 2019, 12:41 PM IST

जोधपुर.पाकिस्तान से लगते सीमा क्षेत्र में लगातार एक सप्ताह से टिड्डी दल जैसलमेर के मोहनगढ़ और नाचना क्षेत्र में देखा जा रहा है. अभी तक टिड्डी नियंत्रिक विभाग 1100 हेक्टर भूमि को इनसे मुक्त करवा चुका है. भारत में गर्मी के साथ अनुकूल वातावरण मिलने से नियंत्रण करने में ज्यादा मशक्कत करनी पड़ रही है.

इस सभी से किसानों की चिंता भी बढ़ गई हैं. भारत ने इसको लेकर पाकिस्तान से नाराजगी जताई है. जोधपुर स्थित टिब्बी नियंत्रक कार्यालय के प्रभारी एवं क्षेत्रीय अधिकारी केएल गुर्जर ने बताया कि जैसलमेर क्षेत्र में टीडी की मौजूदगी पाई गई है. उसको लेकर लगातार रसायनिक छिड़काव किया जा रहा है. इससे यह नियंत्रण में है लेकिन आगे की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए रोकथाम के कार्य किए जा रहे हैं.

19 जून को भारत- पाकिस्तान के अधिकारियों के बीच टिड्डी दल को लेकर बैठक

भारत की पाकिस्तान से इसको लेकर आपत्ति जताने के बाद 19 जून को इसके लेकर दोनों देशों के अधिकारियों की एक मीटिंग तय की गई है. वर्तमान में मंगलवार तक 1100 हेक्टेयर मीटर में टिड्डी दल की उपस्थिति को समाप्त किया है. विभाग लगातार रोकथाम के प्रयास में सक्रिय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details