राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजनीति के रण में उतर रहे पूर्व IPS पंकज चौधरी ने कहा....पुलिस तंत्र में बदलाव की जरूरत

पूर्व आईपीएस अधिकारी पंकज चौधरी ने बताया की पुलिस तंत्र में बदलाव की जरूरत है. सिस्टम में जो भी कमियां हैं उनको दूर करने के लिए काम करूंगा.

पंकज चौधरी, पूर्व आईपीएस अधिकारी

By

Published : Mar 18, 2019, 8:03 AM IST

Updated : Mar 18, 2019, 12:26 PM IST

जयपुर. हाल ही में पुलिस सेवा से बर्खास्त किए गए आईपीएस अधिकारी पंकज चौधरी ने राजनीति में उतरने का फैसला किया है. जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेस कर उन्होंने बताया कि जनता के बीच में आकर जनता के सेवक के रूप में कार्य करने का मन बना चुके है. इस दौरान उन्होंने बताया कि पुलिस तंत्र में बदलाव की भी जरूरत है.

पंकज चौधरी, पूर्व आईपीएस अधिकारी

पुलिस तंत्र पर सवालिया निशान खड़े करते हुए चौधरी ने बताया कि पुलिस तंत्र में अनेक तरह की खामियां हैं और उन खामियों को दूर करना बेहद महत्वपूर्ण है. पंकज चौधरी ने बताया कि आज भी ग्रामीण क्षेत्र में जब कोई व्यक्ति पुलिस थाने जाता है तो उसकी सुनवाई नहीं होती और ना ही उसकी एफआईआर दर्ज की जाती है. यदि एफआईआर दर्ज भी हो जाती है तो भी उस व्यक्ति को अनेक तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. जिसके चलते आम आदमी पुलिस के पास जाने से कतराता है.

पंकज चौधरी ने कहा कि पुलिस सेवा में रहते हुए अनेक चीजों को उन्होंने काफी करीब से देखा है और बड़ी बारीकी के साथ उसका अध्ययन किया है. सिस्टम में जो भी कमियां हैं उनको दूर करने के लिए ही मैंने राजनीति में आने का मानस बनाया है. जनता के सेवक के रूप में जनता के बीच में जाकर उनकी समस्याओं और परेशानियों को जानकर निजात दिलवाने का प्रयास करूंगा.

Last Updated : Mar 18, 2019, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details