राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नौतपा खत्म होने के बावजूद गर्मी का असर बरकरार, बढ़ रहे हीट स्ट्रोक के मामले - jaipur

नौतपा खत्म होने पर भी प्रदेश में इसका असर कम नहीं हुआ है. अधिकतर जिलें 45 पार डिग्री में जल रहे है. गर्मी के मौसम में हीट स्ट्रोक के मामले आना आम है. प्रदेश में अब तक 49 मामले हीट स्ट्रोक के आ चुके है.

गर्मी का कहर

By

Published : Jun 4, 2019, 4:42 PM IST

जयपुर.प्रदेश में नौतपा खत्म होने के बावजूद तेज गर्मी और लू हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान लगभग 45 से 50 डिग्री के बीच चल रहा है. ऐसे में हीट स्ट्रोक के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं.

नौतपा खत्म होने पर भी प्रदेश में इसका असर कम नहीं


चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों को की मानें तो अभी तक 49 मामले हीट स्ट्रोक के आ चुके हैं. ऐसे मे जहां मौसम को लेकर रेड अलर्ट जारी है, तो वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने भी जिलों के सीएमएचओ को अलर्ट कर दिया है. और आदेश दिया है कि, सभी अस्पतालों में हीट स्ट्रोक के मरीजों के लिए बेड आरक्षित किए जाएं. ताकि अगर कोई गंभीर केस सामने आए तो उस मरीज का तुरंत इलाज हो सके.

हालांकि चिकित्सा विभाग ने दावा किया है कि गर्मी के चलते अभी तक प्रदेश में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. लेकिन 49 मामले अभी तक अलग-अलग जिलों से दर्ज हो चुके हैं. वही सभी जिलों में अलर्ट भी किया गया है कि अगर कोई मामला आए तो तुरंत मुख्यालय को सूचित किया जाए.


हीट स्ट्रोक के केस साल-दर-साल

वर्ष मामले मौत
2016 679 10
2017 246 9
2018 885 1
2019 49 0

ABOUT THE AUTHOR

...view details