राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हिरण शिकार मामला : सलमान खान के पेश ना होने पर कोर्ट ने जताई नाराजगी...अगली तारीख पर पेश होने के दिए आदेश

सजा माफी के खिलाफ की गई अपील पर गुरूवार को सलमान खान की सक्षम कोर्ट में सुनवाई हुई. बता दें कि हिरण शिकार मामले में सीजेएम ग्रामीण कोर्ट की ओर से फिल्म अभिनेता सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई गई थी. जिसके खिलाफ सलमान की ओर से कोर्ट में अपील पेश की गई थी. जिसपर गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई हुई . सुनवाई के दौरान जिला एवं सत्र न्यायालय जिला जोधपुर जज चन्द्रकुमार सोनगरा ने सलमान के कोर्ट में पेश ना होने पर गहरी नाराजगी जताई.

सलमान खान के पेश ना होने पर कोर्ट ने जताई नाराजगी

By

Published : Jul 4, 2019, 9:44 AM IST

Updated : Jul 4, 2019, 1:39 PM IST

जोधपुर. कांकाणी हिरण शिकार मामले में सीजेएम ग्रामीण कोर्ट ने अभिनेता सलमान खान को दोषी पाया था और उन्हें 5 साल की सजा भी सुनाई थी. जिसपर सलमान ने कोर्ट में सजा सुनाए जाने पर अपील की थी. इसी सिलसिले में सलमान की गुरुवार को जोधपुर कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान जिला एवं सत्र न्यायालय जिला जोधपुर जज चन्द्रकुमार सोनगरा ने सलमान के कोर्ट में पेश नहीं होने पर नाराजगी जताई .और अगली सुनवाई में पेश होने के लिए कहा गया.

सलमान खान के पेश ना होने पर कोर्ट ने जताई नाराजगी

बता दें कि 3 अप्रेल को हुई पिछली सुनवाई पर जज ने कहा था कि सलमान लंबे समय से हाजरी माफी पर चल रहे हैं, हो सके तो अगली पेशी पर पेश हो. लेकिन सलमान के अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत ने गुरुवार को भी कोर्ट में हाजरी माफी पेश की . जिसपर डीजे ग्रामीण चंद्रकुमार सोनगरा की कोर्ट ने गहरी नाराजगी जताई.

बता दें कि सलमान के खिलाफ जोधपुर के विभिन्न कोर्ट में पिछले दो दशकों से कई मामले चल रहे हैं. सलमान के पिछले 20 सालों का रिकॉर्ड को देखा जाए तो जब-जब कोर्ट ने सलमान को तलब किया है, तब-तब सलमान कोर्ट में हाजिर हुए हैं. भले ही कोर्ट ने मौखिक तौर पर ही कहा हो. ऐसे में सलमान का गुरुवार को जोधपुर कोर्ट में हाजिर ना होना कहीं उनके लिए मुसीबतें ना बढ़ा दें.

Last Updated : Jul 4, 2019, 1:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details