जयपुर.राजधानी के ब्रह्मपुरी इलाके से एक बच्ची के गायब होने की सूचना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. शुक्रवार सुबह 10 बजे राजधानी के जयसिंहपुरा खोर से एक 4 वर्षीय बच्ची घर के बाहर से खेलते-खेलते गायब हो गई. बच्ची के गायब होने से परिजन घबरा गए और पुलिस को सूचना दी. बच्ची के गायब होने की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के आला अधिकारी बच्चे को ढूंढने में लग गए. पुलिस की स्पेशल टीम ने आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से राजधानी जयपुर के चप्पे-चप्पे को छान मारा. देखते-देखते बच्ची के गायब होने का मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
जयपुर : घर के बाहर से गायब हुई बच्ची को सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज ने 'मिलाया'... - सोशल मीडिया
जयपुर के ब्रह्मपुरी इलाके से एक चार वर्षीय बच्ची के गायब होने पर कोहराम मच गया. लेकिन पुलिस की तत्परता और लोगों की जागरूकता के कारण जल्द ही बच्ची का पता चल गया. सोशन मीडिया से वायरल मैसेज से बच्ची का पता लगा.
सोशल मीडिया पर बच्ची के गायब होने का मैसेज देख कर गलता गेट इलाके में गंगापुर के आसपास लोगों ने बच्ची को देखकर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही ब्रह्मपुरी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बच्ची को बरामद किया. पुलिस ने बच्ची को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया. बच्ची मिलने के बाद परिजनों और पुलिस के आला अधिकारियों ने राहत की सांस ली.
एसीपी बृजेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि जयसिंहपुरा खोर निवासी 4 वर्षीय बच्ची आयात अपने घर के बाहर खेलते खेलते सुबह लापता हो गई थी. बच्चे को जयपुर के चार दरवाजा इलाके से सकुशल बरामद किया गया है. इसमें किसी प्रकार का कोई अपराधिक घटना नहीं है. सोशल मीडिया पर बच्ची का फोटो देखकर किसी व्यक्ति ने बच्ची को मस्जिद में बैठा कर पुलिस को सूचना दी. बच्ची को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.ब्रह्मपुरी थाना एसएचओ भारत सिंह राठौड़ ने बताया कि आमजन के सहयोग से बच्ची को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. उन्होंने लोगों के सहयोग के लिए सभी का आभार जताया.