जयपुर. आपातकाल की बरसी पर इस बार भी भाजपा लोकतंत्र के रक्षक यानी मीसाबंदी और डीआईआर को सम्मानित करेंगी. हालांकि आपातकाल की बरसी 25 जून को है लेकिन इस दिन दिल्ली में मीसाबंदी और डीआईआर का राष्ट्रव्यापी सम्मेलन होने के कारण जयपुर में 26 जून को उनका सम्मान किया जाएगा.
रक्षा दिवस पर होने वाले सम्मान समारोह में नहीं होगा घनश्याम तिवाड़ी का सम्मान बता दें कि कार्यक्रम की खास बात यह है कि इसमें जयपुर के भाजपा के पूर्व नेता घनश्याम तिवाड़ी को आमंत्रित नहीं किया जाएगा. जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता ने सम्मानित होने वाले मीसाबंदी और डीआईआर की सूची से घनश्याम तिवाड़ी का नाम बाहर कर दिया है.
दरअसल, कुछ दिनों पहले पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने इस समारोह में घनश्याम तिवाड़ी को भी सम्मानित करने के लिए आमंत्रित करने की बात कही थी लेकिन अब मोहनलाल गुप्ता कहते हैं कि घनश्याम तिवाड़ी उस पार्टी के सदस्य हो चुके हैं जिसने देश में आपातकाल लगाया लिहाजा उनका सम्मान तो भाजपा किसी भी सूरत में नहीं करेगी.
बता दें कि जयपुर में यह सम्मान 26 जून को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में शाम 5 बजे होगा. जिसमें करीब 100 से भी अधिक लोकतंत्र के रक्षकों का सम्मान किया जाएगा और इस दौरान पार्टी के आला नेता भी मौजूद रहेंगे. हालांकि लंबे अरसे तक भाजपा में रहे संग निस्ट नेता घनश्याम तिवाड़ी भी आपातकाल के दौरान जेल में बंद रहे लिहाजा उनका सम्मान भी किया जाना था और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें आमंत्रित किए जाने की बात कह दी थी.
गौरतलब है कि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं और इस कार्यक्रम को संपन्न कराने की जिम्मेदारी जयपुर शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता के पास है. यही कारण है कि गुप्ता ने घनश्याम तिवाड़ी के कांग्रेस में जाने का तर्क देकर सम्मानित सदस्यों की सूची से बाहर कर दिया और इसी की चर्चा पार्टी के भीतर भी जोरों पर है.