जोधपुर. गजेंद्र शेखावत की ओर से वैभव गहलोत पर प्रवासी और वंशवाद बढ़ाने के आरोप पर अशोक गहलोत ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अभी उनमें उतना अनुभव नहीं है जो उनकी बात पर कमेंट किया जाए लेकिन गहलोत ने कहा कि मैंने अपनी सभा में लोगों से कहा है कि वैभव गहलोत की टिकट की मांग जोधपुर के लोगों ने की है. जिसमे से कोई उसका चाचा, कोई काका लगता होगा मैंने उसको टिकट नहीं दिलाया. साथ ही उन्होंने कहा शेखावत खुद प्रवासी हैं लेकिन हमने कभी नहीं कहा.
शेखावत के आरोप पर गहलोत का पलटवार...कहा- शेखावत खुद प्रवासी हैं लेकिन हमने कभी नहीं कहा - Expatriates
प्रदेश की सबसे हॉट सीट बनी जोधपुर में प्रत्याशियों की ओर से एक-दूसर पर चुनावी वार करने का सिलसिला जारी है. भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत जहां लगातार वैभव गहलोत को उन पर प्रवासी होने और वंशवाद बढ़ाने का आरोप लगाते हैं तो वहीं जोधपुर पहुंते अशोक गहलोत ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री
उल्लेखनीय है कि गजेंद्र सिंह शेखावत ने वैभव गहलोत पर उनके उम्मीदवार बनने के बाद से ही लगातार हमले जारी रखे हैं. शुक्रवार को उन्होंने अपने कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर आक्रामक अंदाज से हमला करते हुए कहा था कि मेरे सामने जो प्रत्याशी हैं, अपने बाप के नाम की हैसियत से चुनाव लड़ रहे हैं.