राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एसएमएस स्टेडियम में पहली बार राज्य स्तरीय दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता की हुई शुरुआत

राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में अनोखी क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत हुई है. जिस के नियम और कायदे सामान्य क्रिकेट से अलग हैं. यह क्रिकेट दृष्टिबाधित खिलाड़ीयों द्वारा खेला जाएगा. प्रतियोगिता में 6 टीमों के 96 खिलाड़ी भाग ले रहे है.

राजधानी में पहली बार राज्य स्तरीय दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता की हुई शुरुआत

By

Published : May 18, 2019, 9:46 PM IST

जयपुर. राजधानी में पहली बार राज्य स्तरीय दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. लुई ब्रेल दृष्टिहीन विकास संस्थान की ओर से आयोजित हो रहे इस क्रिकेट प्रतियोगिता में 6 टीमों के 96 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. जिसमें जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर और अजमेर की टीमें शामिल है.

राजधानी में पहली बार राज्य स्तरीय दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता की हुई शुरुआत

दृष्टिबाधितों द्वारा खेले जाने वाला क्रिकेट सामान्य क्रिकेट से अलग होता है. इसमें दृष्टिबाधित के लिए एक विशेष प्रकार की गेंद काम में ली जाती है. जो आवाज करती है. गेंदबाजी अंडर आर्म की जाती है. तो वहीं मैच खेले जाने वाली पिच पर एक मार्क किया होता है. जिससे आगे अगर गेंदबाज गेंद फेंक देता है तो उसे नो बॉल करार दिया जाता है. वहीं स्टंप पर भी दो रंग होते हैं लाल और हरा. स्टंप के नीचे की तरफ का रंग लाल होता है और ऊपर की तरफ हरा. अगर बॉल हरे रंग पर हिट होती है तो उसे नो बॉल करार दिया जाता है. और लाल रंग पर हिट होने पर खिलाड़ी को बोल्ड करार दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details