राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा-डूंगरपुर में कांग्रेस और बीजेपी के स्टार प्रचारकों की मांग...मोदी 21 को आ सकते हैं यहां

लोकसभा चुनावों को लेकर सियासी हलचलें गर्म हैं. भाजपा और कांग्रेस के साथ ही तीसरी पार्टी बीटीपी ने भी चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है. लेकिन चुनाव के आखिरी दिनों में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के स्टार प्रचारकों की सभाएं हो सकती है.

बांसवाड़ा-डूंगरपुर में कांग्रेस और बीजेपी में स्टार प्रचारकों की मांग

By

Published : Apr 13, 2019, 2:55 PM IST

डूंगरपुर. लोकसभा सीट डूंगरपुर-बांसवाड़ा पर इस बार सियासी पारा गर्म है. भाजपा और कांग्रेस के साथ तीसरी पार्टी बीटीपी के कारण मुकाबला त्रिकोणीय हो चला है और समीकरण किसी भी करवट बैठ सकते है. इसी कारण कोई भी पार्टी प्रचार में अपनी कोई कमी नही रहना देना चाहती है. डूंगरपुर-बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर मतदान 29 अप्रैल को होना है और 15 दिन शेष बचे हैं. इसलिए अब पार्टियां स्टार प्रचारकों की बड़ी सभाओं के मार्फत अपने पक्ष मे माहौल बनाने की तैयारी में है.

डूंगरपुर-बांसवाडा लोकसभा सीट पर जहां भाजपा से नेता प्रतिपक्ष की ओर से दोनों ही जिलो में 5 से 6 सभाएं हो चुकी हैं. वहीं आगामी 21 अप्रैल को बांसवाडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी सभा प्रस्तावित है. इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभाएं भी हो सकती है.

बांसवाड़ा-डूंगरपुर में कांग्रेस और बीजेपी में स्टार प्रचारकों की मांग

वहीं कांग्रेस ने भी अपने स्टार प्रचारकों में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, वरिष्ठ युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभाएं मांगी हैं. इसके अलावा हाल ही में भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए शॉटगन अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को भी डूंगरपूर में डिमांड की गई है.

ऐसे में देखना होगा कि चुनाव के आखिरी दिनों में डूंगरपूर-बांसवाडा जिलो में कौन-कौन से बड़े नेताओं की सभाएं होगी. वही तीसरी पार्टी बीटीपी अपने स्थानीय नेताओं के बलबूते ही प्रचार में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details