डूंगरपुर. लोकसभा सीट डूंगरपुर-बांसवाड़ा पर इस बार सियासी पारा गर्म है. भाजपा और कांग्रेस के साथ तीसरी पार्टी बीटीपी के कारण मुकाबला त्रिकोणीय हो चला है और समीकरण किसी भी करवट बैठ सकते है. इसी कारण कोई भी पार्टी प्रचार में अपनी कोई कमी नही रहना देना चाहती है. डूंगरपुर-बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर मतदान 29 अप्रैल को होना है और 15 दिन शेष बचे हैं. इसलिए अब पार्टियां स्टार प्रचारकों की बड़ी सभाओं के मार्फत अपने पक्ष मे माहौल बनाने की तैयारी में है.
डूंगरपुर-बांसवाडा लोकसभा सीट पर जहां भाजपा से नेता प्रतिपक्ष की ओर से दोनों ही जिलो में 5 से 6 सभाएं हो चुकी हैं. वहीं आगामी 21 अप्रैल को बांसवाडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी सभा प्रस्तावित है. इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभाएं भी हो सकती है.